राज्य कृषि समाचार (State News)

GRAM-2026 को लेकर जोधपुर में 23 जनवरी से विशेष शिविर, किसानों और पशुपालकों को मिलेगा सीधा लाभ  

21 जनवरी 2026, जयपुर:  GRAM-2026 को लेकर जोधपुर में 23 जनवरी से विशेष शिविर, किसानों और पशुपालकों को मिलेगा सीधा लाभ – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा GRAM-2026 (ग्लोबल राजस्थान एग्री टेक मीट-2026) की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना में जोधपुर जिले में आगामी 23 जनवरी से प्रत्येक गिरदावर सर्किल पर एक दिवसीय विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ये शिविर 23 जनवरी से 9 फरवरी तक प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होंगे। इन शिविरों का उद्देश्य अधिकाधिक किसानों, पशुपालकों एवं आमजन को GRAM-2026 से जोड़ते हुए राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना तथा उन्हें प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित करना है।

कृषि, पशुपालन, सहकारिता सहित सभी विभागों की सहभागिता

– एक ही स्थान पर मिलेंगी योजनाओं की स्वीकृति, पंजीकरण व लाभ की सुविधाएं
शिविरों के दौरान कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन, पशुपालन, डेयरी, सहकारिता, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, जल संसाधन, ऊर्जा, उद्योग एवं आपदा प्रबंधन विभागों द्वारा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

कृषि एवं उद्यानिकी की ओर से तारबंदी, डिग्गियां, पाइप लाइन, फार्म पौंड, फव्वारा एवं ड्रिप, प्लास्टिक मल्च, सौर पम्प संयत्र इत्यादि की स्वीकृतियां, बैलों से खेत जोतने पर 30 हजार प्रोत्साहन राशि की स्वीकृतियां, फसल बीमा एवं एमएसपी पर जानकारी, कृषि योजनाओं, आधुनिक यंत्रां का प्रदर्शन एवं जानकारी, सॉइल हेल्थ कार्ड वितरण, सोलर पंप आवेदन, पॉली हाउस से वंचित प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए एक आवेदन तैयार करने, मिनी किट एवं बीज वितरण का सत्यापन कर डेटा बेस तैयार करने, ग्राम-2026 में कृषकों की भागीदारी के लिए प्रचार प्रसार तथा पशुपालन विभाग की ओर से मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत पशुपालकों का पंजीकरण एवं स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करना, पशुओं की प्राथमिक चिकित्सा एवं कृमिनाशक औषधि पिलाना, क्लासिकल स्वाइन फीवर रोग प्रतिरोधक टीकाकरण, यथा संभव पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, फर्टिलिटी किट का वितरण, पशु आहार एवं खनिज मिश्रण वितरण, विभागीय योजना एवं कार्यक्रमों की जानकारी, ग्राम- 2026 में पशुपालकों की भागीदारी के लिए प्रचार प्रसार किया जायेगा। शिविर के दौरान कृषि विपणन विभाग की ओर से पीएमएफएमई के आवेदन पत्र तैयार करवाने, मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों का निस्तारण, किसान विश्राम स्थल निर्माण के प्रस्ताव तैयार करवाने संबंधित कार्य किए जाएंगे।

सहकारिता, डेयरी, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की प्रमुख गतिविधियां

– किसान क्रेडिट कार्ड, आवास योजनाएं, ग्राम सभा व स्वामित्व कार्ड वितरण

शिविर में सहकारिता विभाग की ओर से 23 जनवरी को सीएम किसान निधि के डीबीटी, किसान क्रेडिट कार्ड ,एनसीएल सदस्यता आवेदन प्राप्त करने, नवीन गोदाम आवेदन, सहकारी बैंक में खाता खोलने, स्वयं सहायता समूह के लिए ऋण आवेदन, कृषि, गैर कृषि 5 फीसदी ब्याज अनुदान योजना के आवेदन, सहकारिता सदस्यता आवेदन अभियान, पूर्व आवेदन स्वीकृति, नए कस्टम हायरिंग सेंटर के आवेदन, सहकारी ऋण योजना की जानकारी दी जायेगी। साथ ही डेयरी विभाग की ओर से पीडीसीएस एवं डीसीएस पंजीयन, नवीन सदस्यता, डीसीएस को सरस बूथ आवंटन एवं नए बूथ एवं मार्टस का आवंटन, सहकारी ऋण आदि की जानकारी प्रदान की जायेगी।

Advertisement
Advertisement

शिविरों के दौरान ग्रामीण विकास विभाग की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों में गृह प्रवेश और चाबियां सौंपने, वीबी जी राम जी का प्रचार-प्रसार, दीनदयाल उपाध्याय योजना का सर्वे कार्य पूर्ण करने तथा पंचायती राज की विभाग की ओर से 22 जनवरी को ग्राम सभा का आयोजन कर अभियान के लिए जागरूकता पैदा करने, स्वामित्व कार्ड वितरण, अनुपयोगी विद्यालय भवन में नई स्वीकृत ग्राम पंचायत का कार्यालय प्रारंभ करने संबंधी कार्य किए जाएंगे।

Advertisement
Advertisement

जल संरक्षण, स्वरोजगार व ऊर्जा योजनाओं पर भी रहेगा फोकस

– वंदे गंगा अभियान, युवा स्वरोजगार आवेदन व पीएम सूर्य घर योजना का पंजीकरण

इसी प्रकार जल संसाधन विभाग द्वारा वंदे गंगा संरक्षण अभियान का प्रचार-प्रसार तथा नहरों व खालों की मरम्मत आवश्यकताओं का चिन्हिकरण किया जाएगा। उद्योग विभाग द्वारा युवा स्वरोजगार योजनाओं के आवेदन तैयार करवाए जाएंगे तथा ऊर्जा विभाग द्वारा पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा एसडीआरएफ शेष अनुदान राशि का डीबीटी भी शिविरों के दौरान किया जाएगा।

जिला प्रशासन ने किसानों, पशुपालकों एवं आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों पर अपने-अपने गिरदावरी सर्किल में आयोजित विशेष शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठाएं।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement
Advertisement