राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रदेश में 88 प्रतिशत हुई मूंग की बोनी

जयद फसलों की कुल बुवाई 12 लाख हेक्टेयर में पूरी

22 मई 2025, भोपाल: प्रदेश में 88 प्रतिशत हुई मूंग की बोनी – राज्य में इस वर्ष 13 लाख 47 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में जायद फसलें लेने का लक्ष्य रखा गया है। इसके विरुद्ध अब तक 12 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में बोनी हो गई है जो लक्ष्य के विरुद्ध 89 फीसदी है। वहीं चालू जायद वर्ष 2025 में लगभग 11 लाख 59 हजार हेक्टेयर में मूंग लेने का लक्ष्य रखा गया है इसके विरुद्ध 16 मई तक 10 लाख 21 हजार हेक्टेयर में मूंग की बोनी हो गई है। जो लक्ष्य के विरुद्ध 88 फीसदी है।

कृषि विभाग के मुताबिक प्रदेश के किसान तीसरी फसल मूंग अब बहुतायत में लेने लगे हैं। परन्तु उसमें होने वाले कीटनाशक छिड़काव की अधिकता पर वैज्ञानिकों ने चिंता प्रकट की है। अत्यधिक कीटनाशक पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य के लिए भी घातक है। इसलिए विशेषज्ञों ने मूंग में जैविक खाद का उपयोग करने की भी सलाह दी है। सबसे अधिक मूंग फसल लेने वाला नर्मदापुरम जिला है। इस वर्ष यहां लगभग 2.50 लाख हेक्टेयर में मूंग ली जा रही है वहीं रायसेन जिले में 1.50 लाख हेक्टेयर एवं हरदा जिले में 1.46 लाख हेक्टेयर में मूंग लेने का लक्ष्य है। कुल मिलाकर राज्य में 11 लाख 59 हजार हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 10 लाख 21 हजार हेक्टेयर में मूंग की बोनी हो गई है।
कृषि विभाग के अनुसार प्रदेश में जायद की कुल फसलें अब तक 12 लाख हेक्टेयर में बोई गई हैं। मूंग के अलावा अन्य फसलों की बोनी के तहत अब तक मूंगफली 15395 हे. में, मक्का 11921 हे., उड़द 91222 हे. एवं ग्रीष्मकालीन धान 55328 हेक्टेयर में बोई जा चुकी है।

म.प्र. में जायद की बोनी 16 मई 2025 (हेक्टे. में)

फसललक्ष्यबुवाई
 मूंग11592271021186
उड़द  9526091222
धान4513253328
मक्का2787711921
मूंगफली1958615395
कुल1347082 1195052

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements