म.प्र. के 827 वन ग्राम राजस्व ग्राम बनेंगे
30 अप्रैल 2022, भोपाल । म.प्र. के 827 वन ग्राम राजस्व ग्राम बनेंगे – भोपाल प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने रिमोट से बटन दबाकर वन ग्राम को राजस्व ग्राम बनाने के कार्य की शुरुआत की। इस कार्य के लिए प्रदेश के 26 जिलों के 827 ग्राम चयनित किए गए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह जल, जमीन और जंगल वनवासियों के हैं। वनों से अर्जित आय का हिस्सा प्राप्त कर वनवासी, वनों के विकास में सहयोग करेंगे।
वन विभाग सहयोगी की भूमिका में होगा। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के 22 लाख हितग्राहियों के खाते में 125 करोड़ रूपये की राशि प्रदान की जा रही है। मध्यप्रदेश में तेंदूपत्ता संग्राहकों को 250 रूपये प्रति सौ गड्डी के स्थान पर अब 300 रूपये दिए जाएंगे।
महत्वपूर्ण खबर: एफएमसी और जी.बी. पंत विश्वविद्यालय के बीच गठबंधन