ग्वालियर जिले में 8 लाख 57 हजार 324 क्विंटल गेहूं का हुआ उपार्जन
12 मई 2025, ग्वालियर: ग्वालियर जिले में 8 लाख 57 हजार 324 क्विंटल गेहूं का हुआ उपार्जन – मौजूदा रबी विपणन वर्ष में जिले में समर्थन मूल्य पर 6 हजार 21 किसानों से 8 लाख 57 हजार 324 क्विंटल गेहूं का उपार्जन सरकार द्वारा किया गया है। गेहूं उपार्जन के लिये जिले में 41 केन्द्र स्थापित किए गए थे। समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचकर गए किसानों के खातों में जिले में अब तक लगभग 151 करोड़ 59 लाख 40 हजार रूपए की धनराशि पहुंचाई जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा 2600 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी की गई है। जिसमें 175 रूपए प्रति क्विंटल बोनस शामिल है। जिले में समर्थन मूल्य पर उपार्जित किए गए कुल गेहूँ में से 97 प्रतिशत गेहूँ का गोदामों में सुरक्षित भण्डारण किया जा चुका है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शेष गेहूँ को भी जल्द से जल्द गोदामों में पहुँचाने के निर्देश दिए है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री विपिन श्रीवास्तव ने बताया जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए 13 हजार 574 किसानों ने पंजीयन कराया था। किसानों द्वारा कुल 7 हजार 279 स्लॉट बुक कराए गए थे। इन स्लॉट के आधार पर समर्थन मूल्य पर 8 लाख 57 हजार 324 क्विंटल गेहूं की खरीदी किसानों से की गई है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: