भारत सर्टिस एग्रीसाइंस की अनूठी पहल
ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर सार्वजनिक उपयोग के लिए उपलब्ध
10 नवंबर 2021, इंदौर । भारत सर्टिस एग्रीसाइंस की अनूठी पहल – कोरोना महामारी के बाद सरकार के अलावा कई निजी कंपनियां अपनी सामुदायिक सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत ऑक्सीजन प्लांट /कन्सेंट्रेटर आदि की सुविधा उपलब्ध करा रही है। इसी क्रम में भारत सर्टिस एग्रीसाइंस लिमिटेड द्वारा भी जन सेवा की अनूठी पहल की गई है ।
कम्पनी के श्री एलके त्यागी ने बताया कि कम्पनी के रेस कोर्स रोड़, इंदौर स्थित कार्यालय में ऑक्सीजन सांद्रक (कन्सेंट्रेटर )लगाया गया है, जो सार्वजनिक उपयोग के लिए उपलब्ध रहेगा। कोई भी ज़रूरतमंद व्यक्ति यह सुविधा प[ने के लिए कृपया इस पते पर संपर्क करें। पता -308. अपोलो स्क्वायर, रेस कोर्स रोड, इंदौर -452003 कार्यालय दूरभाष : 0731-2433051-52 | मोबाइल: +91 9685045492