राज्य कृषि समाचार (State News)

नेट और एआरएस प्रिलिम्स में जनेकृविवि के 169 छात्रों ने मारी बाजी

9 नवंबर 2021, जबलपुर । नेट और एआरएस प्रिलिम्स में जनेकृविवि के 169 छात्रों ने मारी बाजी जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय ने कृषि शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता प्रतिपादित करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक उत्कृष्टता में नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। कृषि वैज्ञानिक चयन मण्डल (एएसआरबी) नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा- 2021 एवं आईसीएआर नेट परीक्षा में जनेकृविवि के 152 छात्र-छात्राओं ने नेट क्वालीफाईड कर किया है।
इसी प्रकार एएसआरबी द्वारा आयोजित कृषि अनुसंधान सेवायें परीक्षा में एआरएस प्रिलिम्स में 17 छात्र-छात्राओं ने प्रवीणता के साथ विशिष्ट सफलता अर्जित की है।

कुलपति डॉं. प्रदीप कुमार बिसेन ने इस विवि की स्थापना से लेकर अब तक पहली बार इतनी बड़ी संख्या में छात्रों की इस राष्ट्रस्तरीय सफलता पर सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

नेट एवं एआरएस की परीक्षा की इस विशिष्ट उपलब्धियों में विवि के विभिन्न महाविद्यालयों कृषि महाविद्यालय जबलपुर के 130 कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के 05 कृषि महाविद्यालय रीवा के 04 कृषि महाविद्यालय टीकमगढ के 10 एवं कृषि महाविद्यालय गंजबसौदा के 03 वं छात्रों ने नेट क्वालीफाई कर प्रत्येक महाविद्यालय को गौरवान्वित किया ।
विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की इस अविस्मणीय सफलता पर संचालक अनुसंधान सेवायें डॉं. जी.के. कौतू, संचालक विस्तार सेवायें डॉं. दिनकर प्रसाद शर्मा, संचालक शिक्षण डॉं.अभिषेक शुक्ला, संचालक प्रक्षेत्र

डॉं. डी.के पहलवान, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डॉं. शरद तिवारी, अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय डॉं. अतुल श्रीवास्तव, कोचिंग समन्वयक डॉं.अनय रावत, डॉं. अमित झा, डॉं. आशीष कुमार निगम एवं डॉं. धमेंन्द्र सिंह नरवरिया सहित समस्त वैज्ञानिकों, प्राध्यापकों एवं विवि के समस्त छात्र-छात्राओं ने हार्दिक बधाई प्रेषित की हैं।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *