राज्य कृषि समाचार (State News)

6 हजार कृषि आदान विक्रेताओं को डिप्लोमा कोर्स करवाया

  • (प्रकाश दुबे)

30 नवंबर 2021, भोपाल ।  6 हजार कृषि आदान विक्रेताओं को डिप्लोमा कोर्स करवाया – सन् 2015 से अभी तक मप्र में 6 हजार कृषि आदान विक्रेताओं को डिप्लोमा कोर्स करवाया जा चुका है। भोपाल के राज्य स्तरीय कृषि प्रशिक्षण संस्था (सिएट) में सभी जिलों के कृषि आदान विक्रेताओं एंव फैसिलिटेटर की कार्यशाला का आयोजन किया। किसानों को कृषि सेवा केंद्रों के माध्यम से आवश्यक गुणवत्ता युक्त कृषि आदान उपलब्ध हो यह सुनिश्चित करने के लिए विक्रेताओं को अपने प्रतिष्ठान का लाइसेंस इसी शर्त पर जारी किए जाएंगे कि वह कृषि डिप्लोमा प्राप्त हो। मप्र में कृषि आदान विक्रेताओं को यह डिप्लोमा मैनेज हैदराबाद के सहयोग, सिएट भोपाल के मार्गदर्शन में आत्मा कृषि विभाग द्वारा कराए जा रहे हैं। डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसिस फॉर इनपुट डीलर (देसी) के नाम से जिले में संचालित डिप्लोमा की समीक्षा के लिए संचालक कृषि श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, उपनिदेशक मैनेज हैदराबाद डॉ. महन्तेश शिरूर, संचालक सिएट श्री के. पी. अहरवाल ने डीलरों एवं समन्वयक से चर्चा कर उनकी प्रगति को समझा एवं कठिनाइयों पर सुझाव दिए।

कार्यशाला में मैनेज हैदराबाद के कंसलटेंट श्री बी. श्रीनू, स्टेट कंसलटेंट एवं नोडल अधिकारी श्री उत्तम सिंह जादौन, उप संचालक श्री आर. के. गणेशे, झाबुआ के परियोजना संचालक आत्मा श्री जी.एस. त्रिवेदी सहित प्रदेश से आए कृषि अधिकारी एवं डीलर उपस्थित थे। कार्यशाला में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए डीलर, फैसिलिटेटर एवं नोडल अधिकारियों ने अपने अनुभव सांझा किए इंदौर के डॉ. एच. एस. ठाकुर, श्री संजय शर्मा गौतमपुरा, श्री महेश शर्मा, श्री गोपेश पाठक, श्री प्रणय सकलेचा, शिवपुरी के श्री आर. एल. जोनवार, जबलपुर से श्रीमती प्रतिभा गौर, श्री विकास खन्ना, सागर के श्री प्रकाश सैनी, छतरपुर से डॉ.बी.पी. सूत्रकार, डॉ. बी.के. मिश्रा, भिंड से डॉ. अवधेश सिंह, छिंदवाड़ा से श्री अरुण गवली आदि ने व्यक्त किए ।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *