हरदा जिले में बनेगी प्याज की 50 प्रोसेसिंग यूनिट
20 जून 2021, हरदा । हरदा जिले में बनेगी प्याज की 50 प्रोसेसिंग यूनिट – सहायक संचालक उद्यान हरदा ने बताया कि एक जिला एक उत्पाद योजना में वर्ष 2021-22 के लिये जिले में 50 प्याज प्रोसेसिंग व्यक्तिगत इकाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें लागत का 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रूपए का अनुदान शासन द्वारा दिया जाएगा। योजना में व्यक्तिगत इकाई के लिए आवेदन ऑनलाईन एवं समूहों के लिये नोडल एजेंसी एमपी एग्रो में ऑनलाईन किये जा सकते है।
जिन व्यक्तियों के पास पूर्व से प्रोसेसिंग यूनिट है उन्हें भी उन्नयन हेतु पात्रता अनुसार लाभ मिलेगा । अधिक जानकारी कार्यालय सहायक संचालक, उद्यान, भाग्यश्री पैलेस, डॉ. मौर्य कम्पाउन्ड, छीपानेर रोड़ हरदा से प्राप्त की जा सकती है।