राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान में वनाधिकार दावों का किया जाए शत-प्रतिशत निस्तारण : श्रीमती शर्मा

11 दिसम्बर 2022, जयपुर । राजस्थान  में वनाधिकार दावों का किया जाए शत-प्रतिशत निस्तारण : श्रीमती शर्मा – मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि वनाधिकार अधिनियम- 2006 के अंतर्गत राज्य में प्राप्त वनाधिकार दावों का शत प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वनाधिकार प्रकरणों का 3 माह की समय सीमा में आवश्यक रूप से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

उल्लेखनीय है कि 31 अक्टूबर 2022 तक कुल एक लाख 13 हजार 899 दावे प्राप्त हुए। इन दावों में प्राप्त व्यक्तिगत 1 लाख 11 हजार 208 दावों में से एक लाख 09 हजार 534 (98.49 प्रतिशत) तथा 2 हजार 691 सामुदायिक दावों में से 2 हजार 570 (95.50 प्रतिशत) दावों का निस्तारण किया गया है।

Advertisement
Advertisement

मुख्य सचिव शासन सचिवालय में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा वनाधिकार अधिनियम- 2006 के अंतर्गत गठित राज्य स्तरीय निगरानी समिति की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित 16 वीं बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं।

श्रीमती शर्मा ने प्रतापगढ़ एवं बारां जिले में लंबित वनाधिकार प्रकरणों की अधिक संख्या होने पर संबंधित जिला कलेक्टर को समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वनाधिकार के प्रकरणों की प्रविष्टि एमआईएस पोर्टल पर दर्ज की जाए।

Advertisement8
Advertisement

मुख्य सचिव ने जिला कलक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों की पालना में वनाधिकार के निरस्त किए गए प्रकरणों में प्रार्थी को सूचना दिया जाना सुनिश्चित कर सुनवाई का अवसर भी प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि निरस्त योग्य प्रकरणों के कारण स्पष्ट करते हुए उन्हें श्रेणीबद्ध किया जाए। उन्होंने सभी निरस्त प्रकरणों की उपखंड एवं जिला स्तर पर पुनर्समीक्षा के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वीकृत वन अधिकार पत्रों के राजस्व रिकॉर्ड में अंकन करने का कार्य भी शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए।

Advertisement8
Advertisement

बैठक में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री आलोक गुप्ता ने बताया कि वनाधिकार के निरस्त किए गए प्रकरणों में प्रार्थी को सूचना दिया जाना जरूरी है और उसका दावा किन कारणों से खारिज किया गया है, यह भी प्रार्थी को बताया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी छोटे-मोटे कारण हों तो दावेदार को बुलाकर उस कार्य को पूर्ण कराया जाना चाहिए जिससे दावेदार को वनाधिकार का लाभ मिल सके।

इस अवसर पर जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आयुक्त श्री राजेंद्र भट्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रस्तुतीकरण के माध्यम से राज्य में वनाधिकार दावों की स्थिति,जारी अधिकार पत्रों की संख्या, स्वीकृत व्यक्तिगत वनाधिकार पत्रों की राजस्व रिकॉर्ड में अंकन की जिलेवार स्थिति के संबंध में विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया।

बैठक में संबंधित जिलों के जिला कलक्टरों तथा उच्चाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया।

महत्वपूर्ण खबर: जीएम सरसों पर रस्साकशी

Advertisements
Advertisement5
Advertisement