पन्ना कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता बने डॉ. यादव
09 मार्च 2023, जबलपुर: पन्ना कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता बने डॉ. यादव – कृषि महाविद्यालय जबलपुर के पौधरोग विभाग के प्राध्यापक डॉ. विजय कुमार यादव को अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय पन्ना का प्रभार दिया गया है। विश्वविद्यालय के नवीन कृषि महाविद्यालय पन्ना में वर्ष 2023 से छात्र-छात्राओं का प्रवेश प्रारंभ हो चुका है. डॉ. यादव कृषि शिक्षा अनुसंधान,विस्तार के कार्यो से विगत 25 वर्षो से सतत् कार्य कर रहे हैं। आपके अधिष्ठाता बनाये जाने पर विश्वविद्यालय के समस्त संचालक, अधिष्ठाता, कुलसचिव, लेखानियंत्रक, विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने बधाई प्रेषित की है।
महत्वपूर्ण खबर: मौजूदा गेहूं खरीद सीजन में किसानो को क्या रेट मिलने की उम्मीद करनी चाहिए ?
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )