राजस्थान में फसल बीमा योजना की शिकायतों पर मंथन, बकाया मामलों के जल्द निस्तारण के निर्देश
20 नवंबर 2024, श्रीगंगानगर: राजस्थान में फसल बीमा योजना की शिकायतों पर मंथन, बकाया मामलों के जल्द निस्तारण के निर्देश – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी 2023-24 की औसत उपज मानकों और अन्य आपत्तियों के निस्तारण को लेकर मंगलवार को जिला स्तरीय शिकायत निराकरण समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिला कलेक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में बीमा कंपनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान कृषि विभाग ने क्षेमा जनरल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा जताई गई आपत्तियों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। फसल बीमा योजना के प्रपत्र 2 और 3 के आक्षेप सहित विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा हुई। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि योजना की गाइडलाइन्स के तहत सभी आपत्तियों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
खरीफ 2023 और रबी 2023-24 में बीमा कंपनी और बैंकों से जुड़े अन्य प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। बैठक में बीमा कंपनी द्वारा निरस्त की गई पॉलिसी के मामलों की जांच के लिए एडीएम, एसडीएम और एलडीएम को निर्देशित किया गया। साथ ही, कृषि विभाग द्वारा आयोजित शिविरों में बकाया क्लेम के प्रकरणों को निपटाने के लिए बीमा कंपनी और बैंक अधिकारियों को समन्वय करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में एडीएम रीना, विधायक डूंगरराम गेदर, एसडीएम रणजीत कुमार, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सतीश शर्मा, श्रीगंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक संजय गर्ग और बीमा कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: