National News (राष्ट्रीय कृषि समाचार)

पूर्वी भारत के टॉप कृषि विश्वविद्यालय

Share

28 सितम्बर 2023, नई दिल्ली: पूर्वी भारत के टॉप कृषि विश्वविद्यालय – शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के तहत राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) ने 2023 के लिए भारतीय कृषि विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी की है। 

एनआईआरएफ के लिए रैंकिंग मापदंड पांच मुख्य पैरामीटर शामिल हैं, जो इस प्रकार हैं-(1) शिक्षण, सीखना और संसाधन, (2) अनुसंधान और व्यावसायिक अभ्यास, (3) स्नातक परिणाम, (4) आउटरीच और समावेशिता और (5) सहकर्मी धारणा।

पूर्वी भारत के टॉप कृषि विश्वविद्यालय

एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार पूर्वी भारत में टॉप कृषि विश्वविद्यालयों की पूरी सूची गुणवत्ता स्कोर के साथ इस प्रकार हैं-

रैंकनामशहरराज्यस्कोर गुणवत्ता
16बिधान चंद्र कृषि विश्वविद्यालयनादियापश्चिम बंगाल52.07
19असम कृषि विश्वविद्यालय, जोरहाटजोरहाटअसम50.35
22उड़ीसा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भुवनेश्वरखोरधाओडिशा47.6
26पश्चिम बंगाल पशु एवं मत्स्य विज्ञान विश्वविद्यालय, कोलकाताकोलकातापश्चिम बंगाल46.64
29केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालयइंफाल पश्चिममणिपुर45.46
पूर्वी भारत के टॉप कृषि विश्वविद्यालय

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements