राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

आज के कृषि समाचार@ 5.00 PM: खरपतवार प्रबंधन I केसीसी I मौसम विज्ञान I अरहर नई किस्म I MSP पर मूंग खरीदी

12 जून 2025, नई दिल्ली: नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक कृषक जगत की 10 बड़ी खबरें….

1. खरपतवार प्रबंधन पर सामयिक राष्ट्रीय नीति की मांग, खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हो

पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ (PHDCCI) की एग्रीबिजनेस समिति द्वारा चैम्बर मुख्यालय में आयोजित एक शीर्ष स्तरीय राउंडटेबल में उद्योग, शिक्षा जगत और सरकार के प्रमुख हितधारक एकत्र हुए, ताकि एक अत्यंत गंभीर मुद्दे- खरपतवार प्रबंधन पर राष्ट्रीय नीति की तत्काल आवश्यकता पर विचार किया जा सके। पूरी खबर पढ़े….

2. एमएसपी और केसीसी से किसानों को फायदा !

Advertisement
Advertisement

केंद्रीय मंत्रिमंडल की पिछले सप्ताह हुई बैठक में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने वर्ष 2025-26 के लिए 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि के साथ किसान क्रेडिट कार्ड के हितग्राहियों के लिए संशोधित ब्याज छूट योजना के अंतर्गत ब्याज छूट घटक को जारी रखने और आवश्यक निधि व्यवस्था को मंजूरी दी है। पूरी खबर पढ़े….

Advertisement
Advertisement

3. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने वर्ष 2025 में दक्षिण-पश्चिम मानसून (जून-सितंबर) के लिए अपना दीर्घकालिक पूर्वानुमान, जून 2025 के लिए मासिक वर्षा और तापमान के पूर्वानुमान के साथ-साथ, जारी किया है I पूरी खबर पढ़े….

4. यूरिया के जरूरत से ज्‍यादा इस्‍तेमाल से है मिट्टी, फसल और इंसान की सेहत को खतरा: विशेषज्ञ

कैसुरिना हॉल, इंडिया हैबिटेट सेंटर में आज देशभर के विश्वविद्यालयों, शोध संस्थानों और उद्योग जगत के विशेषज्ञ ‘बेहतर फसल और मानव पोषण के लिए मिट्टी की सेहत को सुधारने’ विषय पर एक अहम बैठक में जुटे। पूरी खबर पढ़े….

5. सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना में मिलेंगे निवेश के व्यापक अवसर

Advertisement
Advertisement

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में राज्य सरकार सौर ऊर्जीकरण कार्यक्रम के तहत  वर्ष 2030 तक केंद्र सरकार  के 500 गीगावॉट के लक्ष्य को हासिल करने में अपना योगदान देने के लिये निरंतर कार्य कर रही है। प्रदेश में निरंतर सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिये एक के बाद एक संयंत्र लगाये जा रहे हैं। पूरी खबर पढ़े….

6. अरहर की नई किस्म 125 दिनों में फसल तैयार, गर्मी को भी झेल सकती है

क्या अरहर की कोई किस्म भीषण गर्मी को झेल सकती है…इसका उत्तर संभवतः नहीं में ही होगा लेकिन जिस नई किस्म की अरहर की बात यहां हो रही है वह न केवल भीषण गर्मी को झेल सकती है वहीं इसकी फसल भी महज 125 दिनों  में तैयार हो जाती है। पूरी खबर पढ़े….

7. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने दिया निर्देश सरकार 90 दिनों में कृषि अधिकारियों के प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी करे

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कृषि अधिकारियों की प्रमोशन संबंधी याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए गत 28 मई 2025 को आदेश जारी कर सरकार को निर्देश दिया है कि 90 दिनों के अंदर प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी करें। हाईकोर्ट के इस आदेश से कृषि अधिकारी संघों की उम्मीद फिर से जाग गई है तथा अधिकारी प्रमोशन की राह देखने लगे हैं। पूरी खबर पढ़े….

8. मध्य प्रदेश में मूंग खरीदी का एलान: किसानों के आगे झुकी सरकार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कृषि उपज मंडियों में पारदर्शी व्यवस्था बनाकर मूंग खरीदी की जाएगी। प्रदेश के बाहर से व्यापारियों को भी मूंग खरीदी के लिए सुविधाएं प्रदान की जाएगी और प्रोत्साहित किया जाएगा। मंडियों में किसानों को मूंग विक्रय का उचित दाम मिल सके इसके लिए व्यापारियों को बोली लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। पूरी खबर पढ़े….

9. बायर ने धान की खेती में स्टेम बोरर्स-तना छेदक का समाधान BICOTA लॉन्च किया

बायर ने BICOTA को लॉन्च करने की घोषणा की, जो एक नया उत्पाद है जिसे धान के किसानों को स्टेम बोरर कीटों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। BICOTA बायर के अनन्य नवाचार को जोड़ती है पूरी खबर पढ़े….

10. विभिन्न कृषि यंत्रों हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी, मप्र, भोपाल द्वारा ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर बेलर (राउंड मिनी 16 किग्रा प्रति बेल तक, राउंड 16 से 25 किग्रा प्रति बेल एवं आयताकार 18 से 20 किग्रा प्रति बेल), हे रेक / स्ट्रॉ रैक, स्लेशर, रिवर्सिबल प्लाऊ/मैकेनिकल/हाइड्रोलिक, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर (राइडिंग टाइप) (चिन्हित जिलों हेतु) पूरी खबर पढ़े….

Advertisements
Advertisement
Advertisement