राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

ग्रामीण समाचार@ 5.00 PM: मक्का नई किस्में I ड्रैगन फ्रूट खेती I खरीफ बुवाई में उछाल I सिंचाई परियोजना I सोयाबीन के दाम घटे

नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक ग्राम की 10 बड़ी खबरें…

1.ICAR भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने लॉन्च की मक्का की 6 नई किस्में, जानिए उनकी खासियतें

भारतीय कृषि अनुसंमक्का संस्थान (ICAR) ने मक्के की 6 नई किस्में विकसित की हैं, जो भारतीय किसानों के लिए कृषि उत्पादन में एक नई क्रांति साबित हो सकती हैं। इन नई किस्मों को देश के विभिन्न राज्यों के लिए अनुकूलित किया गया है, जिससे किसानों को बेहतर उपज, लवणीयता सहनशीलता, और विभिन्न जलवायु परिस्थितियों में सफल उत्पादन का अवसर मिलेगा। पूरी खबर पढ़े….

2.ड्रैगन फ्रूट (होनोलूलू रानी) की खेती

होनोलूलू रानी, जिसे अक्सर ड्रैगन फ्रूट कहा जाता है, केवल रात में अपना फूल खिलती है। ड्रैगन फ्रूट में अपनी अनूठी उपस्थिति के बावजूद अन्य फलों के लिए तुलनीय स्वाद होता है। कीवी और नाशपाती के बीच थोड़ा मीठा संकर इसके स्वाद के रूप में वर्णित किया गया है। पूरी खबर पढ़े….

3.एफपीओ को क्रेडिट लिंकेज सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं -कलेक्टर श्योपुर

कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किसान उत्पादक संगठनों के गठन और संवर्धन योजना के जिला स्तर पर संचालन एवं समीक्षा हेतु गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि जिले में संचालित एफपीओ को कृषि एवं अन्य आदान विभाग अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं से जोडे तथा एफपीओ की गतिविधियों को बढाने के लिए सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि एफपीओ को बैंकों के माध्यम से क्रेडिट लिंकेज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लीड बैंक ऑफिसर द्वारा बैंकर्स के साथ अलग से बैठक कराई जाये। पूरी खबर पढ़े….

4.नए क्षितिज: NIRF 2024 में शीर्ष 40 कृषि और संबद्ध संस्थानों की रैंकिंग

2024 के राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में शीर्ष 40 संस्थानों की ताजा रैंकिंग जारी की है। इसमें भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), नई दिल्ली ने 87.98 के प्रभावशाली स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया है। 12 अगस्त 2024 को भारत मंडपम में घोषित की गई NIRF रैंकिंग के नौवें संस्करण में उच्च शिक्षा संस्थानों (HEIs) की भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है, जो 2016 में 3565 से बढ़कर 2024 में 10845 हो गई है। यह भारत में उच्च शिक्षा के विस्तारशील परिदृश्य को दर्शाता है, जिसमें अब 16 श्रेणियां और विषय क्षेत्र शामिल हैं। पूरी खबर पढ़े….

5.खरीफ फसलों की बुवाई 1031 लाख हेक्टेयर पार, धान और दलहन में बड़ा उछाल

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने 20 अगस्त 2024 तक की खरीफ फसलों की बुवाई की प्रगति रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कुल 1031 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फसलों की बुवाई की गई है। इस साल खरीफ फसलों की बुवाई में कई प्रमुख फसलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। धान की बुवाई में इस साल बड़ा उछाल देखने को मिला है, जहां 369.05 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की बुवाई हुई है, जो पिछले साल के 349.49 लाख हेक्टेयर से काफी अधिक है। पूरी खबर पढ़े….

6.नीमच मण्‍डी को मॉडल मण्‍डी बनाने की कार्ययोजना बनाएं- कलेक्टर श्री चंद्रा

नीमच की कृषि उपज मंडी को मॉडल मण्‍डी के रूप में विकसित करने और मंडी का आधुनिकीकरण करने के संबंध में कार्य योजना एवं प्रस्ताव तैयार कर 15 दिवस में प्रस्तुत करें। पूरी खबर पढ़े….

7.संवैधानिक उल्लंघन पर मध्यप्रदेश में मदरसों का अनुदान होगा बंद, मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को दी कड़ी हिदायत

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक की शुरुआत वंदे मातरम् के गान के साथ हुई। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को निर्देश दिया कि वे अपने प्रभार के जिलों में महीने में कम से कम एक बार रात्रि विश्राम अवश्य करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले मदरसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का ऐलान किया है। पूरी खबर पढ़े….

8.सिंचाई परियोजना के लिए 1,320 करोड़ रुपये की स्वीकृति, मध्य प्रदेश के विकास के लिए मंत्रि-परिषद के बड़े फैसले

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में सिंगरौली जिले की चितरंगी दाबयुक्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के लिए 1,320.14 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इस परियोजना से 132 गांवों में फैले 32,125 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिलेगी। स्वीकृत परियोजना से सिंगरौली जिले की चितरंगी तहसील के 132 ग्राम (सैंच्य क्षेत्र 28,192 हेक्टेयर) एवं देवसर तहसील के 10 ग्राम (सैंच्य क्षेत्र 3,933 हेक्टेयर) लाभान्वित होंगे I पूरी खबर पढ़े….

9.कपास की फसल को कीट व्याधि से बचाने हेतु  कृषि विभाग खरगोन की सलाह

खरगोन जिले में कृषि विभाग के क्षेत्रीय अमले द्वारा लगातार किसानों के खेतों का निरीक्षण एवं भ्रमण किया जा रहा है। वर्तमान में सामान्यतः फसलों की स्थिति अच्छी है। उप संचालक कृषि श्री मेहताब सिंह सोलंकी ने समस्त किसानों को सलाह दी है कि यदि कपास के पौधे मुरझाते हुए घेरे में दिखाई देते  हैं , तो उसमें कार्बेन्डाजिम 01 ग्राम या कॉपर आक्सीक्लोराइड 03 ग्राम प्रति लीटर पानी के हिसाब से पौधों की जडों में ट्रेंचिंग (टोहा) करे। पूरी खबर पढ़े….

10.सोयाबीन के घटे दामों से किसानों के माथे पर चिंता की लकीर

प्रदेश में सोयाबीन के घटे दामों के कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई है। किसानों की यदि माने तो अच्छे दाम मिलने की उम्मीद में उन्होंने सोयाबीन का स्टॉक कर रखा था लेकिन जिस तरह से मंडी में भाव मिल रहे है उससे किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। पूरी खबर पढ़े….

Advertisements