राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

खरीफ फसलों की बुवाई 1031 लाख हेक्टेयर पार, धान और दलहन में बड़ा उछाल

21 अगस्त 2024, नई दिल्ली: खरीफ फसलों की बुवाई 1031 लाख हेक्टेयर पार, धान और दलहन में बड़ा उछाल – कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने 20 अगस्त 2024 तक की खरीफ फसलों की बुवाई की प्रगति रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कुल 1031 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फसलों की बुवाई की गई है। इस साल खरीफ फसलों की बुवाई में कई प्रमुख फसलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

धान की बुवाई में इस साल बड़ा उछाल देखने को मिला है, जहां 369.05 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की बुवाई हुई है, जो पिछले साल के 349.49 लाख हेक्टेयर से काफी अधिक है। दलहन की बुवाई भी बढ़कर 120.18 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गई है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 113.69 लाख हेक्टेयर था।

श्री अन्ना और मोटे अनाज में भी तेजी

मोटे अनाजों की बुवाई भी इस साल बढ़कर 181.11 लाख हेक्टेयर हो गई है, जो पिछले साल 176.39 लाख हेक्टेयर थी। तिलहनों की बुवाई 186.77 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गई है, जबकि पिछले साल यह 185.13 लाख हेक्टेयर थी।

गन्ना और कपास में कमी

हालांकि, गन्ने और कपास की बुवाई में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। गन्ने की बुवाई 57.68 लाख हेक्टेयर तक पहुंची है, जो पिछले साल 57.11 लाख हेक्टेयर थी। वहीं, कपास की बुवाई में गिरावट आकर 111.07 लाख हेक्टेयर रह गई है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 122.15 लाख हेक्टेयर था।

जूट और मेस्ता में गिरावट

जूट और मेस्ता की बुवाई में भी कमी देखी गई है। इस साल 5.70 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में जूट और मेस्ता की बुवाई हुई है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 6.56 लाख हेक्टेयर था।

क्रम सख्या.फसलेंबोया गया क्षेत्र 20 अगस्त 2024 तक
वर्तमान वर्ष 2024पिछला वर्ष 2023
1चावल369.05349.49
2दाल120.18113.69
aअरहर45.7840.74
bउड़द दाल28.3329.52
cमूंगदाल33.2430.27
dकुल्थी0.20.24
eमोथ बीन8.959.28
fअन्य दालें3.673.63
3श्रीअन्न सह मोटे अनाज181.11176.39
aज्वार14.6213.75
bबाजरा66.9169.7
cरागी7.567.04
dछोटा बाजरा4.794.66
eमक्का87.2381.25
4तिलहन186.77185.13
aमूंगफली46.3642.61
bसोयाबीन125.11123.85
cसूरजमुखी0.70.65
dतिल10.5511.35
eरामतिल0.270.24
fअरंड़ी3.746.38
gअन्य तिलहन0.040.05
5गन्ना57.6857.11
6जूट और मेस्टा5.76.56
7कपास111.07122.15
कुल1031.561010.52

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements