सोयाबीन की रिकॉर्ड 13 लाख 68 हजार 660 मीट्रिक टन खरीदी- श्री शिवराज सिंह
तीन राज्यों में सोयाबीन खरीदी की समय सीमा बढ़ाई
16 जनवरी 2025, नई दिल्ली: सोयाबीन की रिकॉर्ड 13 लाख 68 हजार 660 मीट्रिक टन खरीदी- श्री शिवराज सिंह – केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, किसानों के कल्याण के लिए निरंतर काम कर रहा है। मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि सोयाबीन की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर जारी है और अब तक हम रिकॉर्ड 13 लाख 68 हजार 660 मीट्रिक टन से ज्यादा सोयाबीन खरीद चुके हैं।
सोयाबीन खरीदी की समय सीमा बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र सरकार और राजस्थान सरकार और तेलंगाना राज्य ने मांग की थी। इसलिए इन राज्यों में हम सोयाबीन खरीदी की समय सीमा बढ़ा रहे हैं। महाराष्ट्र में सोयाबीन खरीदी की समय सीमा 31 जनवरी 2025 तक तथा राजस्थान में 4 फरवरी 2025 तक सोयाबीन की खरीदी जारी रहेगी। तेलंगाना राज्य ने अतिरिक्त खरीदी की मांग की थी, तो उसे भी बढ़ाया गया है।
इसी तरह, आज लिए गए फैसले में भूमि संसाधन विभाग की ओर से 56 नई वाटरशेड विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, जिसमें 700 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च होगी और अंतत: मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए और मिट्टी के संरक्षण के लिए और भूजल का स्तर बढ़ाने के लिए ये वाटरशेड का उपयोग होगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: