राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

नए केंद्रीय कृषि मंत्री श्री मुंडा ने प्याज किसानों को लाभांवित करने के लिए उठाय सख्त कदम

13 दिसम्बर 2023, नई दिल्ली: प्याज किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध – श्री मुंडा – केंद्रीय कृषि व जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्याज किसानों के मुद्दे पर एक उच्च स्तरीय बैठक की। दरअलस केंद्र सरकार ने प्याज निर्यात पर रोक लगा दी हैं। सरकार के इस फैसले के खिलाफ महाराष्ट्र व अन्य राज्यों के किसान सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

इन मुद्दों को ध्यान में रखते हैं कृषि मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने मंगलवार को नेफेड, एनसीसीएफ, खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक में समीक्षा की। बैठक में श्री मुंडा ने कहा कि किसानों को लाभकारी मूल्य मिले, इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा है कि देश में प्याज उत्पादक किसान भाइयों-बहनों की भी मोदी सरकार सदैव चिंता करती आई है और आगे भी उनके हितों के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहेगी।

किसानों को प्याज का उचित मूल्य दिलाने के लिए सरकार ने चालू वित्त वर्ष में एनसीसीएफ व नेफेड को बफर स्टाक के लिए 7 लाख टन प्याज खरीदने का निर्देश दिया था। अब तक दो चरणों में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान व आंध्रप्रदेश से प्याज की खरीद की गई है, वहीं गुजरात के किसानों से भी एजेंसियों द्वारा प्याज खरीदने का प्रयास किया जा रहा है।

गुणवत्तापूर्ण उपज खरीदने के लिए किए जा रहे प्रयास

किसानों को लाभकारी मूल्य प्रदान करने के लिए एनसीसीएफ व नेफेड ने किसानों एवं एफपीओ के बीच जागरूकता का प्रचार-प्रसार करते हुए पेम्पलेट वितरित करना शुरू किया है। साथ ही, गुणवत्तापूर्ण उपज खरीदकर किसानों को सही कीमत देने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार तथा किसानों तक पहुंच के लिए समाचार-पत्रों में विज्ञापन भी प्रकाशित किए जा रहे हैं।

बैठक के दौरान कृषि मंत्रालय के विशेष सचिव ने बताया कि प्याज की अधिक बुवाई के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य सरकारों के साथ बैठकें की गई है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements