राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

मप्र को विकास के लिए मिलेगी 5727 करोड़ की अतिरिक्त राशि

छ.ग. को 2585.79 एवं राजस्थान को मिलेंगे 4396.64 करोड़

27 दिसम्बर 2023, भोपाल/नई दिल्ली: मप्र को विकास के लिए मिलेगी 5727 करोड़ की अतिरिक्त राशि – केन्द्र सरकार ने राज्यों को कर हस्तांतरण की अतिरिक्त किश्त के रूप में 72,961.21 करोड़ रूपये की कर हस्तांतरण राशि की अतिरिक्त किश्त की स्वीकृति दे दी है। जारी की गई किश्त 10 जनवरी 2024 को राज्यों को देय कर हस्तांतरण और 11 दिसंबर 2023 को पहले जारी की गई 72,961.21 करोड़ रुपये की किश्त के अतिरिक्त है।

मध्यप्रदेश को दिसम्बर 2023 के लिये केन्द्रीय करों और शुल्कों की कुल राशि 5727.44 करोड़ रूपये मिलेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ को 2485.79 करोड़ एवं राजस्थान को 4396.64 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसी प्रकार अन्य राज्यों के लिए भी राशि जारी की गई है।उल्लेखनीय है कि आगामी त्यौहारों के सीजन और नववर्ष को मद्देनजर, केंद्र सरकार ने विभिन्न सामाजिक कल्याण उपायों और बुनियादी ढांचागत विकास योजनाओं के वित्तपोषण के लिए राज्य सरकारों की मदद के लिए 72,961.21 करोड़ रुपये की कर हस्तांतरण राशि की अतिरिक्त किश्त को स्वीकृति दी है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की केंद्रीय मंत्रियों से सौजन्य भेंट

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से सौजन्य भेंट कर प्रदेश के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की और मार्गदर्शन प्राप्त किया। केंद्रीय मंत्री श्री शाह ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को शुभकामनाएं दीं और आशा प्रकट की कि प्रदेश की नई सरकार विकास और प्रगति के नए आयाम स्थापित करेगी और जनकल्याण का नया अध्याय लिखेगी।डॉ. यादव ने केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय शिक्षा तथा कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय संचार, रेल एवं इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, नागर विमानन और इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी शिष्टाचार भेंट कर राज्य के विकास के संबंधित अनेक विषयों पर सकारात्मक चर्चा की। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने मुख्यमंत्री को राज्य के विकास में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की पदभार ग्रहण करने के उपरान्त केंद्रीय मंत्रियों से ये पहली मुलाकात थी।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements