कृषक जगत समाचार@ 5.00 PM: वॉटरशेड विकास योजना I सरस आजीविका मेला I ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट I फसल बीमा
27 फ़रवरी 2025, नई दिल्ली: नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक कृषक जगत की 10 बड़ी खबरें….
1. मध्यप्रदेश को वॉटरशेड विकास योजना के तहत अतिरिक्त फंड, देश के 10 बेहतरीन राज्यों में शामिल
ग्रामीण विकास मंत्रालय के भूमि संसाधन विभाग (DoLR) द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (WDC-PMKSY) के तहत वॉटरशेड विकास योजना चलाई जा रही है। इस योजना का उद्देश्य देश के वर्षा आधारित और बंजर क्षेत्रों का समग्र विकास करना है। इस पहल को आगे बढ़ाते हुए, भूमि संसाधन विभाग ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना – वॉटरशेड विकास घटक (PMKSY-WDC 2.0) के तहत 56 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी है। पूरी खबर पढ़े….
2. PM-Kisan ऐप में नया फीचर! अब ई-केवाईसी होगी और आसान
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत 19वीं किस्त जारी कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में 9.8 करोड़ किसानों के खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से 22,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की। इस योजना के तहत 2.41 करोड़ महिला किसानों को भी सीधा लाभ मिला है। पूरी खबर पढ़े….
3. सरस आजीविका मेला 2025: शिवराज सिंह चौहान ने बताया कैसे बनें ‘लखपति दीदी’
उत्तर प्रदेश के नोएडा हाट में आयोजित सरस आजीविका मेला 2025 का उद्घाटन केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस मौके पर केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी और सांसद कमलेश पासवान भी मौजूद रहे। मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के कारीगरों, हस्तशिल्प निर्माताओं और स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को उनके उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध कराना है। इस बार मेले में 30 राज्यों के एसएचजी द्वारा बनाए गए उत्पादों को 200 स्टॉलों पर प्रदर्शित किया गया है। पूरी खबर पढ़े….
4. देश के तुअर उत्पादक किसानों के लिए खुशखबरी
श में किसानों द्वारा तुअर अर्थात अरहर का भी उत्पादन किया जाता है और ऐसे किसानों के लिए भारत सरकार की तरफ से एक खुशखबरी मिली है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरीफ 2024-25 सीजन के लिए मूल्य समर्थन योजना के तहत आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में तुअर (अरहर) की कुल मात्रा 13.22 एलएमटी की खरीद को मंजूरी दे दी है। पूरी खबर पढ़े….
5. गेहूं किसान दिवस और कृषि वानिकी संगोष्ठी 28 फरवरी को
राष्ट्रीय कृषि अखबार कृषक जगत और प्रसिद्ध कम्पनी सुमिटोमो केमिकल इंडिया लि. के संयुक्त तत्वावधान में गेहूं किसान दिवस और कृषि वानिकी संगोष्ठी आगामी 28 फरवरी को प्रातः 9 :30 से 1: 30 तक अहिल्या माता गौशाला ,जीवदया मंडल , पेडमी ( कम्पेल के पास ) में आयोजित की गई है। पूरी खबर पढ़े….
6. चना, मसूर एवं सरसों फसल के उपार्जन हेतु पंजीयन 10 मार्च तक
म.प्र. शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास म.प्र. भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में रबी वर्ष 2024-25 (विपणन वर्ष 2025-26) में जिले में चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी समर्थन मूल्य पर किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुए हैं। चने का समर्थन मूल्य रु 5650/- क्विंटल, मसूर का समर्थन मूल्य रू 6700/- प्रति क्विंटल एवं सरसों का समर्थन मूल्य रू 5950/- प्रति क्विंटल) घोषित हुआ है। पंजीयन अवधि आगामी 10 मार्च तक है तथा उपार्जन अवधि आगामी 25 मार्च से 31 मई तक प्रस्तावित है। पूरी खबर पढ़े….
7. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बड़ा ऐलान! इन जिलों में बनेंगे नए कृषि प्रोसेसिंग हब
मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में खाद्य प्रसंस्करण और उद्यानिकी क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 के दौरान एक विशेष सत्र आयोजित किया। इस सत्र में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्यप्रदेश के उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने राज्य में निवेश के अवसरों पर चर्चा की। पूरी खबर पढ़े….
8. मध्यप्रदेश में किसान उत्साहित, आम के आम और गुठलियों के दाम
मध्यप्रदेश के किसानों के लिए आम के आम और गुठलियों के दाम वाली बात चरितार्थ हो रही है। क्योंकि किसानों को सरकार की तरफ से न केवल बढ़े हुए दाम दे रही है वहीं बोनस भी देने का ऐलान करने से प्रदेश के किसान उत्साहित है। मध्य प्रदेश में गेहूं बिक्री के लिए किसानों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। पूरी खबर पढ़े….
9. फसल बीमा क्लेम पर कार्रवाई: 09 कृषि पर्यवेक्षक और 17 पटवारी पर चार्जशीट
राजस्थान में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) से जुड़े विवादों और शिकायतों के समाधान के लिए राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक सोमवार को जयपुर स्थित पंत कृषि भवन में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल ने की। बैठक में बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों और शिकायत निराकरण समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया। पूरी खबर पढ़े….
10. गेहूं MSP 2025: मध्यप्रदेश में गेहूं समर्थन मूल्य पर मिलेगा 125 रुपये अतिरिक्त बोनस
गेहूं MSP 2025: मध्यप्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं बेचने वाले किसानों के लिए 125 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देने की घोषणा की है। इसके साथ ही इस वर्ष गेहूं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 150 रुपये अधिक है। पूरी खबर पढ़े….