कृषक जगत समाचार@ 5.00 PM: प्याज खरीदी I पशुपालन I गेहूं नई किस्में I सोयाबीन खरीदी I डिजिटल क्रॉप सर्वे
12 सितम्बर 2024, नई दिल्ली: नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक कृषक जगत की 10 बड़ी खबरें…
1.प्याज किसानों के लिए खबर: सरकार बांग्लादेश को निर्यात के लिए 1,650 टन प्याज खरीदेगी
सरकार की निर्यात एजेंसी नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट लिमिटेड (एनसीईएल) ने बांग्लादेश को निर्यात करने के लिए निजी व्यापारियों से 29 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज खरीदेगी। इसके लिए ट्रेडर्स से 1,650 टन प्याज की खरीद की जाएगी। यह घटनाक्रम 8 दिसंबर से 31 मार्च तक लगाए गए प्रतिबंध के बाद भारत से आधिकारिक प्याज निर्यात की बहाली का प्रतीक है। पूरी खबर पढ़े….
2.मध्यप्रदेश: चारा कटर मशीन से बदली लोकेश की जिंदगी, पशुपालन में मिली नई रफ्तार
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के बहादरपुर गांव के लोकेश भालोदे के लिए 16 पशुओं की देखभाल किसी चुनौती से कम नहीं थी। रोजाना चारा काटना, परोसना और पशुओं को खिलाने में पूरा दिन बीत जाता था। लेकिन अब उनकी मुश्किलें खत्म हो गई हैं। सरकार की ‘राष्ट्रीय पशुधन मिशन’ योजना के तहत लोकेश को ‘पॉवर ड्रिवन चैफ कटर मशीन’ मिली है, जिसने उनके काम को बेहद आसान बना दिया है। पूरी खबर पढ़े….
3.ICAR भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने लॉन्च की गेहूं की 02 नई किस्में, जानिए उनकी खासियतें
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR) ने किसानों के लिए गेहूं की 02 नई किस्में लॉन्च की हैं। इन नई किस्मों को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के अंतर्गत विभिन्न संस्थानों में विकसित किया गया है। इन किस्मों को देश के विभिन्न राज्यों के लिए अनुकूलित किया गया है, इन किस्मों को विशेष रूप से भारत के विभिन्न कृषि जलवायु क्षेत्रों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है, जिससे देश के अलग-अलग हिस्सों के किसान अपनी आवश्यकताओं के अनुसार इनमें से चुन सकें। पूरी खबर पढ़े….
4.भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा जारी मिलेट्स, चारा फसलों की नई किस्में
गत दिनों प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी की गई खेत और बागवानी फसलों की 109 किस्मों में खरीफ मिलेट्स (मोटा अनाज) एवं खरीफ चारा की किस्में भी शामिल हैं, जो भारतीय किसानों के लिए कृषि उत्पादन में एक नई क्रांति साबित हो सकती हैं। इन नई किस्मों को देश के विभिन्न राज्यों के लिए अनुकूलित किया गया है, जिससे किसानों को बेहतर उत्पादन विभिन्न जलवायु परिस्थितियों में किया जा सकता है। पूरी खबर पढ़े….
5.सरकार ने दी किसानों को खुशखबरी, तीन राज्यों को दी सोयाबीन खरीदी की मंजूरी
देश में अधिकतर किसान गेहूं के साथ-साथ सोयाबीन की भी खेती करते है या फिर कई ऐसे किसान भी है जो सिर्फ सोयाबीन की ही खेती पर निर्भर रहते है। ऐसे ही किसानों के लिए केन्द्र की मोदी सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है ताकि उन्हें आर्थिक रूप से बेहतरीन मदद मिल सके। दरअसल सरकार ने किसानों को खुशखबरी यह दी है कि तीन राज्यों को सोयाबीन खरीदी के लिए मंजूरी दे दी है I पूरी खबर पढ़े….
6.मध्यप्रदेश में पहली बार समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जताया केंद्र सरकार का आभार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया की कि केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार के प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। यह पहला मौका होगा जब मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह फैसला प्रदेश के अन्नदाताओं के लिए वरदान साबित होगा। पूरी खबर पढ़े….
7.मध्यप्रदेश के 11 हजार गाँवों के दुग्ध उत्पादकों की बढ़ेगी आय
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित नॉर्थ ब्लॉक में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश के सहकारिता और दुग्ध उत्पादन से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। खासतौर पर राज्य में डेयरी सेक्टर को मजबूती देने और साँची ब्रांड को और बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। पूरी खबर पढ़े….
8.केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र केरल और मध्य प्रदेश की सड़कों को दी मंजूरी
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और केरल के सड़कों और पुलों के निर्माण कार्य को हरी झंडी दे दी है। इस फैसले से तीनों राज्यों में ग्रामीण सड़कों के विकास को नई गति मिलेगी। पूरी खबर पढ़े….
9.सोयाबीन किसानों को शिवराज सिंह चौहान का समर्थन
मध्य प्रदेश के किसान सोयाबीन 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल खरीदे जाने की मांग को लेकर आंदोलित हैं। कांग्रेस सोयाबीन किसानों की मांग को लेकर जिलों में किसान सम्मेलन कर रही है। इस बीच केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान कर दिया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसान हितैषी प्रधानमंत्री है और हमारी प्रतिबद्धता है कि, हम मिनिमम सपोर्ट प्राइज़ पर किसानों का सोयाबीन खरीदेंगे। पूरी खबर पढ़े….
10.उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में डिजिटल क्रॉप सर्वे, अब घर बैठे खेत की फसल का सटीक रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में डिजिटल क्रॉप सर्वे योजना के तहत खेतों का डिजिटल डेटा तैयार किया जा रहा है। इस सर्वे के तहत तहत खसरों मे दर्ज 46 कालम की सूचना का है। जनपद में अब तक 16 लाख में से 5 लाख गाटा का विवरण ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जा चूका है। पूरी खबर पढ़े….