केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र केरल और मध्य प्रदेश की सड़कों को दी मंजूरी
12 सितम्बर 2024, नई दिल्ली: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र केरल और मध्य प्रदेश की सड़कों को दी मंजूरी – केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और केरल के सड़कों और पुलों के निर्माण कार्य को हरी झंडी दे दी है। इस फैसले से तीनों राज्यों में ग्रामीण सड़कों के विकास को नई गति मिलेगी।
मध्यप्रदेश में 113.58 करोड़ की लागत से बनेंगी 60 सड़कें
मध्यप्रदेश में 152.44 किलोमीटर लंबी 60 सड़कों को 113.58 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृति दी गई है। इनमें अनुपपुर जिले की 10, अशोक नगर की 5, बालाघाट की 4, छिंदवाड़ा की 8, और गुना की 4 सड़कों को मंजूरी मिली है। साथ ही ग्वालियर, जबलपुर, कटनी, मुरैना, और श्योपुर जिलों में एक-एक सड़क, शिवपुरी में 7, सीधी में 5, उमरिया में 6 और विदिशा में 6 सड़कों को स्वीकृत किया गया है।
महाराष्ट्र में 655.66 करोड़ की लागत से 745 कि.मी. की 117 सड़कों को मंजूरी
महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 745.286 किलोमीटर लंबी 117 सड़कों को 655.66 करोड़ रुपये की लागत से मंजूरी दी गई है। यह परियोजना राज्य के ग्रामीण इलाकों में सड़क संपर्क को और मजबूत करेगी।
केरल में 55.28 करोड़ की लागत से 11 पुलों का होगा निर्माण
केरल राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के तहत 55.28 करोड़ रुपये की लागत से 11 पुलों के निर्माण को स्वीकृति दी गई है। इससे राज्य के ग्रामीण इलाकों में बेहतर परिवहन सुविधा सुनिश्चित होगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: