राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

किसानों के लिए राहत भरी खबर, केसीसी पर मिलता रहेगा बैंक से लोन

30 मई 2025, नई दिल्ली: किसानों के लिए राहत भरी खबर, केसीसी पर मिलता रहेगा बैंक से लोन – केन्द्र की सरकार द्वारा देश के किसानों के हितों में हमेशा से ही फैसला लिया जाता रहा है। इसी कड़ी में एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है, जिससे किसानों को राहत मिली है। दरअसल सरकार ने यह तय किया है कि इस वर्ष भी केसीसी अर्थात किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बैंक लोन मिलता रहेगा। 

संशोधित ब्याज अनुदान योजना को मंजूरी

हालांकि ये ऋण कृषि, पशुपालन और मछली पालन के लिए ही मिलेगा। लेकिन इसके लिए केन्द्र सरकार ने  संशोधित ब्याज अनुदान योजना को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए “संशोधित ब्याज अनुदान योजना” के अंतर्गत ब्याज छूट घटक को जारी रखने और आवश्यक निधि व्यवस्था को मंजूरी दे दी है।

संशोधित ब्याज अनुदान योजना केंद्रीय क्षेत्र की एक योजना है जिसका उद्देश्य किसान क्रेडिट कार्ड  के माध्यम से किसानों को सस्ती ब्याज दर पर अल्पकालिक ऋण उपलब्ध कराना है। देश में अभी लगभग 7.75 लाख करोड़ से अधिक किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड है। जिसके तहत वे बैंक से ऋण लेकर फसल उत्पादन, पशुपालन और मछली पालन में निवेश कर रहे हैं।

4 प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही संशोधित ब्याज अनुदान योजना के तहत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड पर 3 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। योजना के तहत किसान कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए ऋण ले सकते हैं। योजना के तहत किसानों को 7 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इसके अतिरिक्त समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों को सरकार द्वारा ब्याज दर पर 3 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है। जिससे समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों को मात्र 4 प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण मिलता है। केवल पशुपालन या मत्स्य पालन हेतु लिए गए ऋण पर ब्याज लाभ 2 लाख रुपए तक दिया जाता है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements