मध्यप्रदेश में पहली बार समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जताया केंद्र सरकार का आभार
12 सितम्बर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश में पहली बार समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जताया केंद्र सरकार का आभार – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया की कि केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार के प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। यह पहला मौका होगा जब मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह फैसला प्रदेश के अन्नदाताओं के लिए वरदान साबित होगा।
डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के किसान सोयाबीन के गिरते दामों को लेकर चिंतित थे, जिसके बाद राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य में वृद्धि का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था। केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए खरीफ 2024-25 के लिए सोयाबीन उपार्जन की अनुमति दी है।
90 दिनों तक चलेगी सोयाबीन खरीदी
सोयाबीन की खरीदी जल्द शुरू होगी, जिसकी तारीख राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की जाएगी। यह उपार्जन 90 दिनों तक चलेगा और केवल पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदा जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (NAFED) और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) इस प्रक्रिया का संचालन करेंगे।
3 दिनों में होगा भुगतान
सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि किसानों को उपार्जन के तीन दिनों के भीतर उनके बैंक खातों में भुगतान कर दिया जाएगा। खरीदी की प्रक्रिया निर्धारित गुणवत्ता मानकों (FAQ) के अनुसार होगी, ताकि किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: