कृषक जगत समाचार@ 5.00 PM: भारत-अमेरिका व्यापार I किसान कर्ज माफी I फसल बीमा योजना I जैविक खेती I MP Budget 2025
13 मार्च 2025, नई दिल्ली: नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक कृषक जगत की 10 बड़ी खबरें….
1. भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता: अमेरिका से सस्ते सोयाबीन आयात पर SOPA ने उठाई आवाज
सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SOPA) ने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार वार्ता के दौरान भारतीय सोयाबीन और खाद्य तेल उद्योग के हितों की रक्षा करने की अपील की है। पूरी खबर पढ़े….
2. कर्ज माफी नहीं, ब्याज में राहत! लेकिन क्या ये किसानों के लिए काफी है?
खेती-किसानी के लिए कर्ज की जरूरत हर किसान को होती है, लेकिन सवाल यह है कि क्या मौजूदा योजनाएं किसानों की असली दिक्कतों का हल निकाल पा रही हैं? सरकार ने हाल ही में कई योजनाओं में बदलाव किए हैं, जिनका दावा है कि वे खेती को जलवायु के अनुकूल और किसानों के लिए आसान बनाएंगी। यह जानकारी लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर ने दी। पूरी खबर पढ़े….
3. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: बीमा कंपनियों पर उठे सवाल, दावे अटके, मुआवजा लटका!
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) को 2025-26 तक बढ़ाने की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए सरकार ने 69,515.71 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। हालांकि, किसानों के लिए राहत देने वाली इस योजना में बीमा दावों के निपटारे में देरी और कंपनियों की जवाबदेही जैसे कई सवाल अब भी बने हुए हैं। पूरी खबर पढ़े….
4. जैविक खेती को मिलेगा MSP! चन्नी की अगुवाई वाली संसदीय समिति की सिफारिशें
देश में जैविक खेती को बढ़ावा देने और किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए संसद की कृषि संबंधी स्थायी समिति ने केंद्र सरकार से जैविक उत्पादों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय करने की सिफारिश की है। चरणजीत सिंह चन्नी की अध्यक्षता वाली इस समिति ने 2025-26 के अनुदान की मांग पर अपनी रिपोर्ट लोकसभा में पेश की। पूरी खबर पढ़े….
5. MSP से नीचे आई तुअर-चना की कीमतें, सरकार ने बढ़ाई खरीद
पिछले दो सालों तक ऊंचे स्तर पर रहने के बाद दालों की कीमतें अब न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे आ गई हैं। इस वजह से सरकार ने बेंचमार्क दरों पर दालों की खरीद बढ़ाने का फैसला किया है। मंडियों में दालों की कीमतें पिछले दो साल से एमएसपी से ऊपर थीं, लेकिन अब यह एमएसपी से नीचे आ गई हैं। पूरी खबर पढ़े….
6. फसल बीमा जांच में बड़ा बदलाव, गेहूं और सरसों की कटाई का ग्राउंड इंस्पेक्शन
राजस्थान के कृषि एवं उद्यानिकी सचिव राजन विशाल ने दौसा और जयपुर जिलों का दौरा कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी 2024-25 के फसल कटाई प्रयोगों और स्मार्ट सैंपलिंग तकनीक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खेतों में फसल कटाई की प्रक्रिया को परखा और किसान पंजीकरण शिविरों की समीक्षा की।पूरी खबर पढ़े….
7. 31 मार्च तक बनवाएं किसान आईडी, नहीं तो अटक जाएंगे फसल बीमा और सम्मान निधि के पैसे
राजस्थान के किसानों के लिए जरूरी खबर! अगर आपने 31 मार्च 2025 तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं करवाई, तो आप किसान सम्मान निधि, फसल बीमा और कृषि ऋण जैसी सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह सकते हैं। एग्रीस्टैक योजना के तहत किसानों की डिजिटल पहचान के लिए 11 अंकों की यूनिक आईडी अनिवार्य की गई है। पूरी खबर पढ़े….
8. MP Budget 2025: लाड़ली बहना और किसानों के लिए बड़ी सौगात, जानिए खास डिटेल
मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को राज्य विधानसभा में 4.21 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। यह पिछले साल के मुकाबले 48,954 करोड़ रुपये अधिक है। इस बजट में महिलाओं, किसानों और बुनियादी ढांचे के विकास पर खास फोकस दिया गया है। पूरी खबर पढ़े….
9. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर फसल बीमा पाठशाला आयोजित
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा महिलाओं के सम्मान में फसल उप संचालक कृषि कार्यालय में शनिवार को बीमा पाठशाला का आयोजन किया गया। पूरी खबर पढ़े….
10. नए उद्यमियों के लिए भेड़- बकरी पालन व्यवसाय में अपार संभावनाएं- डॉ आदर्श किशोर ज्यानी
कृषि विज्ञान केंद्र दांता एवं आईजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय भेड़ एवं बकरी पालन प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें आईजी फाउंडेशन के सचिव डॉ. देवाराम पंवार ने सभी अतिथियों एवं प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस पांच दिवसीय व्यवसायिक भेड़ – पूरी खबर पढ़े….