राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

जानिए पीएम मोदी की भारत संकल्प यात्रा से किसानों को मिलेंगे क्या फायदे

14 दिसम्बर 2023, नई दिल्ली: जानिए पीएम मोदी की भारत संकल्प यात्रा से किसानों को मिलेंगे क्या फायदे – “विकसित भारत संकल्प यात्राका मुख्य उद्देश्य किसानों व पात्र लाभार्थियों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करना और नई योजनाओं के माध्यम से उनको लाभ पहुंचाना है। इसका प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर झारखंड के खूंटी से शुभारंभ किया था।  सरकार को इस यात्रा के तहत आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) वैन के माध्यम से देश के ग्रामीण क्षेत्र एंव ग्राम पंचायतों तक पहुंच बनाना हैं।

मोदी के विकास की गारंटी वाली गाड़ी देश के हर गांव, तहसील, ब्लॉक, एंव जिलों में जाकर किसानों व हितग्राही लोगों को केंद्र व राज्य की योजनाओं के बारे में जागरूक करेगी। इसके अलावा यह यात्रा उन किसानों को जो केंद्र व राज्य की योजनाओं से अभी तक वंचित हैं उनको इन योजनाओं से जोड़ेगी और सरकार की सभी सुविधांए उपलब्ध करायेगी।

योजनाओ की जानकारीः

इस यात्रा से किसानों को केंद्र व राज्य की सभी कृषि योजनाओं व सेवाओं से अवगत कराया जा रहा हैं और वंचित लोगों को जोड़ने की कोशिश की जा रही हैं। केंद्र सरकार की प्रमुख कृषि योजनाओं जैसे फसल बीमा योजना, पीएम किसान योजना, सॉइल हेल्थ कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, ड्रोन योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, राष्ट्रीय कृषि बाजार या ई-नाम, प्रधानमंत्री किसान उत्पादक संगठन योजना, पीएम प्रणाम, नैनो उर्वरक योजना और राष्ट्रीय बागवानी मिशन आदि किसानों के लिए बेहद जरूरी हैं।

हालांकि, किसानों को अपनी खेती किसानी के कार्यो के लिए कृषि योजनाओं की तो जरूरत होती हैं। इसके अलावा भी किसानों को उनकी व्यक्तिगत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए केंद्र की अन्य योजनाएं जैसे अटल पेंशन योजना, हर-घर जल योजना, जनधन योजना, पीएम ज्योति बीमा योजना एंव पीएम ग्रामीण आवास आदि योजनाओं की भी काफी जरूरत होती हैं।  

योजनाओं में कैसे हो सकते है शामिल

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रहीं कृषि योजनाएं खेती-किसानी से लेकर व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लिए लोन से लेकर सब्सिडी, ​इंसेंटिव, फसल बीमा का लाभ देती हैं। लेकिन कुछ किसान अभी भी सरकार की इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहें हैं।

इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान अपने गांव, शहर या कस्बे में आने वाली भारत संकल्प यात्रा की वैन से संपर्क करें या इस यात्रा के जगह-जगह सिविर लगे हुए हैं। किसान इन सिविरों में जाकर भी अपनी सभी खेती-किसानी एंव कृषि योजनाओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान प्राप्त कर सकतें हैं।

यह यात्रा भारत सरकार, राज्य सरकारों व केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एंव विभागों की सक्रिय भागीदारी के साथ चलाई जा रही है। इस यात्रा द्वारा किसानों की कृषि एंव व्यक्तिगत समस्याओं का निदान किया जायेगा। इसके अलावा किसानों को राज्य व केंद्र की योजना से जोड़ने में मदद की जायेगी।

समस्या समाधान

सरकार की कृषि व व्यक्तिगत योजनाओं से जो किसान पहले से अवगत हैं और वह इन योजना से जुड़े हुए भी हैं लेकिन तब भी किसी कारण से वह उन योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहें हैं। तो ऐसे किसान भी अपनी समस्या के समाधान के लिए भारत संकल्प यात्रा का सहारा ले सकते हैं। यह यात्रा आपको निश्चित रूप से आपकी समस्या का हल सुनिश्चित करेगी और केंद्र व राज्य की सभी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने में मदद करेगी।

नई योजनाओं की जानकारी

सरकार ने वर्ष 2023 में एक बहुत महत्वकांक्षी योजना को कृषि क्षेत्र के अंदर शुरू किया हैं। सरकार ने कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भागीदार बढ़ाने के लिए ड्रोन दीदी योजना की शुरूआत की हैं। सरकार इस योजना से  महिला किसानों को सशक्त बनाने, आत्मनिर्भर बनाने एंव रोजगार सृजन से महिला किसानों की आजीविका में सुधार करना चाहती हैं।

इसके अलावा सरकार काफी समय से किसानों के हितों के लिए विभिन्न सारी योजनाएं चला रही हैं। लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे किसान हैं जो इन से जुड़े ही नही हैं, कुछ जुड़े हैं लेकिन वह इन का लाभ नहीं ले पा रहे हैं और कुछ किसानों को तो अभी तक सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ही नहीं हैं। तो ऐसे किसानों के लिए सरकार ने समय-समय पर उन सभी योजनाओं से अवगत कराने के लिए कोशिश की लेकिन इन सबके बाद भी किसानों का एक बहुत बड़ा वर्ग इन योजनाओं से वंचित हैं। इसलिए सरकार अब विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वारा किसानों के गांव, शहरों व कस्बों में उनके पास जाकर उनकों सभी योजनाओं के बारे में जानकारी देगी और लाभ उपलब्ध कराने की कोशिश करेगी। भारत संकल्प यात्रा सरकार की एक तरह से घर-घर अभियान की तरह हैं, जो किसानों को जागरूक करने का कार्य कर रही हैं।  

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements