ब्रीडर सीड के दामों में 10 प्रतिशत तक की बढ़ौत्री
- निमिष गंगराड़े
16 मई 2022, नई दिल्ली । ब्रीडर सीड के दामों में 10 प्रतिशत तक की बढ़ौत्री – कृषि मंत्रालय, भारत सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिए ब्रीडर सीड के दामों में वर्ष 2018-19 की तुलना में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि की है।
मंत्रालय के सीड डिवीजन द्वारा गत सप्ताह जारी एक आदेश के मुताबिक सोयाबीन का ब्रीडर सीड अब 12,800 रु. प्रति क्विंटल हो गया है। धान की बासमती किस्म 12,700 रु. प्रति क्विंटल हो गई है। वहीं मक्का की इनब्रेड लाईंस (स्वनिषेचित) 37,000 रु. क्विंटल है। विस्तार से सूची यहां प्रकाशित की जा रही है।