राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

किसानों के लिए खुशखबरी! केंद्र ने गेंहू व सरसों समेत 6 रबी फसलों पर बढ़ाई एमएसपी

19 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली: किसानों के लिए खुशखबरी! केंद्र ने गेंहू व सरसों समेत 6 रबी फसलों पर बढ़ाई एमएसपी – केंद्र सरकार ने रबी सीजन की फसलों के लिए एमएसपी की घोषणा कर दी हैं। रबी विपणन सत्र 2024-25 के लिए गेंहू का दाम 2275 रूपये प्रति क्विंटल किया गया हैं और सरसों का 5650 रूपये प्रति क्विंटल किया गया हैं।

रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृध्दि की घोषणा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति द्वारा मंजूरी दी गई है। 

कैबिनेट समिति की बैठक में फैसला 

कैबिनेट समिति बैठक में रबी फसलों के एमएसपी बढ़ाने का फैसला लिया गया हैं। रबी फसलों के एमएसपी में सबसे अधिक वृद्धि मसूर के लिए 425 रुपये प्रति क्विंटल की गई है। वही सरसों के लिए 200 रुपये प्रति क्विंटल की मंजूरी दी गई है। गेहूं और कुसुम के लिए 150-150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा जौ के लिए 115 और चने के लिए 105 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है।

विपणन सीजन 2024-25 के लिए अनिवार्य रबी फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि केंद्रीय बजट 2018-19 की घोषणा के अनुसार है, जिसमें एमएसपी को अ.भा. भारित औसत उत्पादन लागत (All-India weighted average Cost) के कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर तय करने की घोषणा की गई है। अ.भा. भारित औसत उत्पादन लागत (All-India weighted average Cost) पर मार्जिन गेहूं के लिए 102 प्रतिशत है, इसके बाद रेपसीड और सरसों के लिए 98 प्रतिशत, दाल के लिए 89 प्रतिशत, चने के लिए 60 प्रतिशत, जौ के लिए 60 प्रतिशत और कुसुम के लिए 52 प्रतिशत है। रबी फसलों की इस बढ़ी हुई एमएसपी से किसानों के लिए लाभकारी मूल्य मिलेगा और अलग-अलग फसलों की खेती को बढ़ावा मिलेगा।

अप्रैल 2024 से रबी फसलों के होंगे ये दाम

एक अप्रैल 2024 से शुरू होने वाले रबी खरीद सीजन में गेहूं का एमएसपी पर सरकारी दाम 2275 रुपये प्रति क्व‍िंटल होगा। वही जौ का भाव 1850, चना का भाव 5440, मसूर का दाम 6425, सरसों का 5650 और कुसुम का 5800 रुपये प्रति क्व‍िंटल होगा।

विपणन सीजन 2024-25 के लिए सभी रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य

क्र.संफसलेंएमएसपी आरएमएस 2023-24उत्पादन लागत* आरएमएस 2024-25एमएसपी में वृद्धि (संपूर्ण) लागत पर मार्जिन (प्रतिशत में)
1गेहूं21252275150102
2जौ1735185011560
3चना5335544010560
4दाल (मसूर)6000642542589
5रेपसीड एवं सरसों5450565020098
6कुसुम5650580015052
किसानों के लिए खुशखबरी! केंद्र ने गेंहू व सरसों समेत 6 रबी फसलों पर बढ़ाई एमएसपी
Advertisements