राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

सोने जैसा हुआ लहसुन: चोरी हो रही, किसान बने रखवाले

19 सितम्बर 2024, रतलाम: सोने जैसा हुआ लहसुन: चोरी हो रही, किसान बने रखवाले – लहसुन सोने जैसा हो गया है और यही कारण है कि चोर इसकी चोरी कर रहे है वहीं किसानों को भी लहसुन की रखवाली करना  पड़ रही है। 

महंगा होने से चोर लहसुन भी चुराने लगे है। चोरों ने दस दिन में दो वाहनों, एक मकान, अरनियापीथा मंडी व दो गोदामों से लहसुन चोरी करने की वारदात की तथा हजारों रुपये कीमत का लहसुन चुराकर ले गए। पुलिस एक भी वारदात के आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है। वहीं किसान लहसुन की रखवाली पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।

दस हजार रुपये क्विंटल की तेजी

पिछले दो माह में लहसुन के दामों में करीब दस हजार रुपये क्विंटल की तेजी आई है। किसानों का कहना है कि लहसुन के दाम बढ़ने से चोर लहसुन चोरी की वारदाते कर रहे हैं। इसके कारण उन्हें गोदामों व अन्य स्थानों पर रखे लहसुन की निगरानी करना पड़ रही है। 

जावरा तहसील के ग्राम रेवास निवासी विशाल पांचाल दो सितंबर को ट्रैक्टर में लहसुन के आठ कट्टे भरकर अरनिया पीथा स्थित कृषि उपज मंडी ले गए थे। मंडी मैदान में वे लहसुन से भरा ट्रैक्टर खड़ा करके शाम साढ़े पांच बजे घर चले गए थे। रात में चोर ट्रैक्टर की तिरपाल फाड़कर लहसुन के सात कट्टे चुराकर ले गए थे। इसी प्रकार मंडी परिसर में ही रखे राजू गिर निवासी ग्राम भीमाखेड़ी के लहसुन के दो कट्टे भी चोर ले गए थे। 

Advertisement
Advertisement

ट्रक से कट्टे चुराए

आठ सितंबर को महू-नीमच हाइवे के हसनपालिया होकर ट्रक चालक अंगुमुथर एमबीसी निवासी ग्राम सड़ियापड़ीयाची जिला सेलम (तमिलनाडू) अपने साथी मणीबी पुत्र बालू निवासी ग्राम वईकुंडम जिला सेलम के साथ ट्रक (टीएन-30/सीबी-1679) में तमिलनाडू के वड़कप्पटी से लहसुन के कट्टे लेकर जावरा जा रहे थे।
 
हसन पालिया के पास ट्रक से अज्ञात व्यक्ति लहसुन के दस कट्टे चुराकर ले गए। पीछे आ रहे एक वाहन चालक ने इशारा कर बताया ट्रक चालक को बताया था कि तुम्हारे ट्रक से कट्टे चुराए गए हैं। ट्रक रोककर चेक किया तो पीछे रस्सी कटी हुई थी और दस कट्टे कम थे। चालक ने औद्योगिक क्षेत्र थाना जावरा में रिपोर्ट कराई थी। नामली निवासी राहुल नाहटा ने सैलाना में स्थित कोठारी एग्रो वेयर हाउस किराए से ले रखा है। उन्होंने जून 2024 में वहां लहसुन के कट्टे रखे थे। वे आठ सितंबर को ताला लगाकर वेयर हाउस से घर गए थे। चौकीदार धूलचंद्र भी शाम छह बजे घर चला गया था। रात में चोर ताला तोड़कर घुसे और 25 से 50 कट्टे चुराकर ले गए। प्रत्येक कट्टे में 30 से 40 किलो लहसुन था। उन्होंने सैलाना थाने पर रिपोर्ट की थी। 

13 सितंबर की रात किसान कन्हैयालाल निवासी ग्राम एरवास थाना ताल के खेत पर बने कमरे में रखे सात में छह कट्टे चोर चुराकर ले गए। कुछ देर बाद कन्हैयालाल को चोरी का पता चला तो उन्होंने भाई व दोस्तों के साथ चोरों की तलाश शुरू की तो ग्राम माल्या में आरोपित विजयपाल निवासी ग्राम करवा खेड़ी बाइक पर लहसुन का एक कट्टा ले जाते दिखा। शंका होने पर रोकने का प्रयास करने पर वह बाइक व कट्टा छोड़कर भागने लगा था, तभी उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया था।

Advertisements
Advertisement3
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement