National News (राष्ट्रीय कृषि समाचार)

किसानों को अब मिलेगा सल्फर कोटेड यूरिया, सरकार ने तय की एमआरपी

Share

08 जनवरी 2024, नई दिल्ली: किसानों को अब मिलेगा सल्फर कोटेड यूरिया, सरकार ने तय की एमआरपी – भारत सरकार के अवर सचिव शंकर सुब्रमण्यम वी ने फर्टिलाइजर कंपनियों को एक पत्र में यूरिया गोल्ड के एमआरपी व बोरी के वजन की जानकारी दी हैं। अब किसानों को सल्फर से कोटेड यूरिया ‘यूरिया गोल्ड’ उपलब्ध कराया जायेगा।

आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) की बैठक 28 जून 2023 को हुई थी। इस बैठक में यूरिया गोल्ड के नाम से सल्फर कोटेड यूरिया लॉन्च करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। हाल ही में कैबिनेट कमेटी की एक बैठक में बोरी के वजन व एमआरपी का निर्णय लिया गया हैं।

इस संबंध में, अवर सचिव ने बताया कि नीम लेपित यूरिया 45 किलोग्राम के बोरी में आता हैं, जिसकी एमआरपी 266.50 (जीएसटी सहित) रुपये हैं। सल्फर कोटेड यूरिया 40 किलो के बैग में आयेगा और इसकी एमआरपी भी 266.50 रुपये (जीएसटी सहित) रहेगी।

वर्तमान में प्रयुक्त नीम-कोटेड यूरिया की तुलना में सल्फर- कोटेड यूरिया अधिक किफायती और कुशल होगा। नया सल्फर कोटेड यूरिया भारतीय मिट्टी में सल्फर की कमी को दूर करेगा। इससे किसानों की इनपुट लागत भी बचेगी और उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि के साथ किसानों की आय भी बढ़ेगी।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements