राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

किसानों को डबल फायदा! सरकार उर्वरकों पर दे रही ₹2 लाख करोड़ की भारी सब्सिडी, MSP में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

30 जुलाई 2025, नई दिल्ली: किसानों को डबल फायदा! सरकार उर्वरकों पर दे रही ₹2 लाख करोड़ की भारी सब्सिडी, MSP में रिकॉर्ड बढ़ोतरी – लोकसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की आय बढ़ाने, कृषि क्षेत्र के समग्र विकास और केंद्र सरकार की नीतियों पर तथ्यात्मक और आंकड़ों सहित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कृषि को आत्मनिर्भर और किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

इस दौरान, मंत्री चौहान ने दो बड़े मुद्दों पर विशेष ज़ोर दिया- केंद्र सरकार किसानों को उर्वरकों पर लगभग ₹2 लाख करोड़ की भारी सब्सिडी दे रही है, और साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में ऐतिहासिक बढ़ोतरी के जरिए उनकी आय को कई गुना बढ़ाया गया है।

उर्वरकों पर ₹2 लाख करोड़ की रिकॉर्ड सब्सिडी

कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा में जानकारी दी कि केंद्र सरकार किसानों के लिए लगभग ₹2 लाख करोड़ की सब्सिडी उर्वरकों पर दे रही है, ताकि उन्हें सस्ती दरों पर खाद उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि यूरिया, डीएपी और अन्य उर्वरक भारी सब्सिडी के तहत किसानों को दिए जा रहे हैं, जिससे खेती की लागत कम हो रही है और किसानों की शुद्ध आय में वृद्धि हो रही है।

 एमएसपी में दो गुना बढ़ोतरी, खरीदी भी रिकॉर्ड स्तर पर

श्री चौहान ने कहा कि सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में लागत से कम से कम 50 प्रतिशत मुनाफा जोड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में एमएसपी दोगुनी कर दी गई है और वृहद स्तर पर खरीदी भी की जा रही है।

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि:
1. धान का MSP ₹1310 से बढ़कर ₹2369 हो गया
2. तुअर ₹4300 से बढ़कर ₹8000,
3. मूंग ₹4500 से बढ़कर ₹8768,
4. तिल ₹4500 से बढ़कर ₹9846,
5. और कपास ₹3700 से बढ़ाकर ₹7710 हो गया है।

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि एमएसपी में सिर्फ वृद्धि ही नहीं हुई, बल्कि खरीद भी कई गुना बढ़ी है। पहले जहां 10 साल में मात्र 6 लाख मीट्रिक टन दलहन खरीदी गई थी, वहीं अब यह आंकड़ा बढ़कर 1 करोड़ 82 लाख मीट्रिक टन तक पहुंच गया है।

किसानों की आय दोगुनी से ज्यादा, कृषि बजट 5 गुना हुआ

श्री चौहान ने दावा किया कि कई किसानों की आय दोगुनी से भी ज़्यादा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पूर्व यूपीए सरकार में कृषि बजट मात्र ₹27,000 करोड़ था, जो अब बढ़कर ₹1.27 लाख करोड़ हो गया है। साथ ही, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का ज़िक्र करते हुए उन्होंने बताया कि अब तक 10 करोड़ किसान इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं।

किसानों के लिए सरकार की अन्य बड़ी योजनाएं

1. फसल बीमा योजना के अंतर्गत अब तक ₹1.83 लाख करोड़ रुपये क्लेम किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जा चुके हैं।
2. मैकेनाइजेशन पर सब्सिडी, ड्रिप-स्प्रिंकलर योजना, ग्रीनहाउस टेक्नोलॉजी जैसे प्रयासों से खेती को आधुनिक बनाया जा रहा है।
3. बटाईदार (शेयर क्रॉपर्स) और टेनेंट किसानों को भी बीमा का लाभ देने के लिए नियमों में बदलाव किया गया है।
4. PM आशा योजना के तहत तुअर, मसूर, उड़द जैसी फसलों की 100% MSP पर खरीद की जा रही है।

PM आशा योजना से दलहन-तिलहन की 100% MSP पर खरीद

सरकार ने तुअर, मसूर, उड़द जैसी फसलों की 100% खरीद MSP पर करने का निर्णय लिया है। बिचौलियों को रोकने के लिए सीधी खरीद व्यवस्था को मज़बूत किया जा रहा है।

टेक्नोलॉजी से फसल नुकसान का डिजिटल आंकलन

सरकार ने अब Yes-Tech प्रणाली और सैटेलाइट आधारित रिमोट सेंसिंग अपनाई है जिससे फसल नुकसान का पारदर्शी आंकलन संभव होगा और समय पर मुआवजा मिलेगा। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अब सरकार फसल बीमा क्लेम में देरी पर बीमा कंपनियों और राज्य सरकारों से 12% ब्याज वसूलने का भी प्रावधान ला चुकी है, जो सीधे किसान के खाते में जमा होगा।

मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सच्चे किसान हितैषी नेता हैं, और केंद्र सरकार किसानों की भलाई के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements