इन कीटनाशकों को भी आप ड्रोन से छिड़क सकते हैं
भारत में ड्रोन से छिडक़ाव किए जाने वाले कीटनाशक कौन से हैं, जानिए-2
14 मई 2022, नई दिल्ली । इन कीटनाशकों को भी आप ड्रोन से छिड़क सकते हैं – गत अंक में आपको ड्रोन से छिडक़ाव किए जाने वाले रसायनिक कीटनाशकों और बॉयो पेस्टीसाइड्स की विस्तृत जानकारी दी गई थी। इस अंक में शेष कीटनाशकों एवं फंगीसाइड्स की सूची प्रकाशित की जा रही है जो आपके लिए उपयोगी होगी। कीटनाशकों की सूची (F.No.13035/07|/2022-PP-I (e-110885) 18 अप्रैल 2022 के अनुसार-
महत्वपूर्ण खबर: रोहतक में स्थापित होगा पहला टैट्रापैक प्लांट- डॉ. बनवारी लाल