दिल्ली-एनसीआर में 70 रुपये किलो में चना दाल की बिक्री शुरू, मोबाइल वैन से होगा वितरण
24 अक्टूबर 2024, नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में 70 रुपये किलो में चना दाल की बिक्री शुरू, मोबाइल वैन से होगा वितरण – उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रल्हाद जोशी ने आज दिल्ली-एनसीआर में एनसीसीएफ, नेफेड और केंद्रीय भंडार की मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर चना दाल की खुदरा बिक्री के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। इस पहल के तहत चना दाल 70 रुपये प्रति किलोग्राम और साबुत चना 58 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है।
सरकार के मूल्य स्थिरीकरण बफर से 3 लाख टन चना स्टॉक का उपयोग किया जा रहा है, ताकि त्योहारी सीजन में दिल्ली-एनसीआर के उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर चना दाल और साबुत चना की आपूर्ति की जा सके। इसके साथ ही, भारत ब्रांड में मूंग और मसूर दालों को भी शामिल किया गया है, जो क्रमशः 107 रुपये और 89 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेची जा रही हैं।
इस अवसर पर मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि यह पहल उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर आवश्यक खाद्य वस्तुएं उपलब्ध कराने की सरकार की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि सरकार ने घरेलू उत्पादन को बढ़ाने के लिए दालों की एमएसपी में लगातार वृद्धि की है और तुअर, उड़द और मसूर के लिए बिना किसी तय सीमा के खरीद नीति की घोषणा भी की है।
साथ ही, प्याज की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने रबी फसल से 4.7 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक बनाया था, जिसमें से 1.15 लाख टन प्याज की बिक्री पहले ही शुरू हो चुकी है। इस प्रक्रिया को तेज करने के लिए पहली बार रेल रेक द्वारा प्याज की ढुलाई की जा रही है। नासिक से ‘कांडा एक्सप्रेस’ के माध्यम से प्याज की बड़े पैमाने पर दिल्ली और अन्य राज्यों में आपूर्ति की जा रही है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: