National News (राष्ट्रीय कृषि समाचार)

सीईएफ ग्रुप शहरी कृषि पहल के तहत 5000 बागवानों की नियुक्ति करेगा

Share

28 अगस्त 2023, नई दिल्ली: सीईएफ ग्रुप शहरी कृषि पहल के तहत 5000 बागवानों की नियुक्ति करेगा – वेस्ट मैनेजमेंट में अग्रणी और स्थायित्व के समर्थक, सीईएफ ग्रुप ने हाल में अपनी क्रांतिकारी ‘शहरी खेती की पहल ‘के विस्तार की घोषणा की है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ऑर्गेनिक खेती के नए दौर में प्रवेश करना और शहरी जगहों को ग्रीन सेंचुरीज में बदलना है। शहरी क्षेत्रों को हरियाली और स्थायी कृषि के हरे-भरे स्थानों में बदलने के दृढ़ समर्पण के साथ, सीईएफ ग्रुप 5000 कुशल मालियों को रोजगार  अवसर उपलब्ध कराया जाएगा । इसके अलावा, पर्यावरण की निरंतर देखरेख और सामुदायिक कल्याण भी सुनिश्चित किया जाएगा।

शहरी कृषि पहल ने अप्रैल, 2022 में शुरुआत के बाद से,  दिल्ली-एनसीआर के लगभग 250 घरों में अपनी जगह बनाई है। इसके कई स्वरूप होते हैं, जैसे- किचन गार्डन, बालकनी में हरा-भरा स्थान, छत पर जगह और यहां तक कि फार्म हाउस भी। खेती की रचनात्मक तकनीकों के प्रयोग और गमलों को बड़ी कुशलता से सजाकर, इस पहल के अंतर्गत, लोग अपने घरों की सीमित जगहों में ही कई तरह की सब्जियां और फूल उगा सकते हैं। घरों की बालकनी, टेरेस और किचन गार्डन में यह प्रयोग आसानी से किया जा सकता है। सीईएफ ग्रुप की शहरी खेती के प्रयासों के पीछे कई पहलू एक साथ मिलकर काम करते हैं।  फुल-टाइम और पार्ट-टाइम रोजगार के अवसर मिलते हैं, जिससे आर्थिक वृद्धि सुनिश्चित होती है।वहीं हवा और भोजन की गुणवत्ता बढ़ती है, पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलती है और बेहतर स्वास्थ्य व कल्याण की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित होता है। शहरी खेतों के अस्तित्व में कुशल मालियों की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए सीईएफ ग्रुप का लक्ष्य स्थानीय कौशल के विकास और रोजगार के लिए मजबूत मंच उपलब्ध कराना है,जिससे इन मालियों को खेती के आधुनिक और टिकाऊ तरीके सिखाए जा सकें। इस प्रकार,समाज में ग्रीन एंटरप्रेन्योर्स की नई लहर सामने आएगी। इस योजना में  हर तिमाही में सामुदायिक स्तर पर बागवानी के कार्यक्रम ,कार्यशालाएं आयोजित करना ,जानकारी का आदान-प्रदान और आपसी सहयोग शामिल हैं।  शहरी खेती की पहल में आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाता है, जिससे ऑर्गेनिक और रीजेनरेटिव खेती में क्रांति लाई जा सके।

इस पहल के बारे में, सीईएफ ग्रुप के फाउंडर और सीईओ श्री मनिंदर सिंह ने बताया, सीईएफ ग्रुप पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से स्थायी तरीकों को बढ़ावा देने के प्रति समर्पित है। हम विश्व पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ने के लिए निरंतर नई पहल तलाश करते हैं। शहरी खेती की पहल के विस्तार के साथ, हमारा लक्ष्य कार्बन उत्सर्जन कम करना, जैव-विविधता बढ़ाना और ईकोसिस्टम में सकारात्मक योगदान देना है। हमारे वर्तमान उद्देश्यों में इस विस्तार के पहले साल के दौरान 15 हजार घरों को अपने साथ जोड़ना शामिल है। इसके अतिरिक्त, हमारी योजना के अंतर्गत, 5000 मालियों को प्रशिक्षित करके उन्हें रोजगार भी दिया जाएगा। इससे दिल्ली-एनसीआर और दूसरे बड़े शहरों में कुशल उद्यान-विशेषज्ञों की कमी को पूरा करने में सहायता मिलेगी। सीईएफ ग्रुप ने इसके लिए स्थानीय  व्यापारों , शैक्षिक संस्थानों, एनजीओ, निगमों और सरकारी प्राधिकरणों के साथ भागीदारी को प्राथमिकता दी है, जिससे इसकी पहल की पहुंच और असर व्यापक रूप से हो।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements