कम्पनी समाचार (Industry News)

सिंजेंटा ने ग्रामीण युवाओं में कृषि कौशल विकास के लिए ‘आई-राइज’ पहल शुरू की

02 सितम्बर 2024, नई दिल्ली: सिंजेंटा ने ग्रामीण युवाओं में कृषि कौशल विकास के लिए ‘आई-राइज’ पहल शुरू की – सिंजेंटा के ग्लोबल सीईओ जेफ रो ने भारत में कृषि के क्षेत्र में हो रही उल्लेखनीय प्रगति की सराहना की। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत की प्रगतिशील नीतियों, नवाचार और तकनीक के उपयोग से देश एक वैश्विक कृषि शक्ति बनने की राह पर अग्रसर है। उन्होंने ये बातें सोमवार को नई दिल्ली में सिंजेंटा इंडिया की महत्वाकांक्षी पहल ‘आई राइज’ (I RISE) की शुरुआत करते हुए कही। इस पहल का उ‌द्देश्य एक लाख से अधिक ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षित करना है।

इन्कल्केटिंग रूरल इंडिया स्किल एन्हांसमेंट (आई राइज) कार्यक्रम की लॉन्चिंग के अवसर पर, कृषि  मंत्रालय के डीएमआई निदेशक डॉ. सहदेव सिंह, कृषि विस्तार निदेशक डॉ. शैलेश मिश्रा, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक डॉ. आरसी अग्रवाल, पीएयू के डॉ. टीएस रियार, मराठवाड़ा कृषि विश्ववि‌द्यालय के कुलपति डॉ. इंद्र मणि, सिंजेन्टा फाउंडेशन इंडिया के कंट्री डायरेक्टर श्री राजेंद्र जोग और आई-राइज पायलट प्रशिक्षु उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

आठ सतत विकास लक्ष्यों को ध्यान में रख कर तैयार ‘आई-राइज का विवरण देते हुए श्री रो ने कहा, यह पहल भारत में ग्रामीण समृ‌द्धि को बढ़ावा देगी। इस कार्यक्रम का फोकस कृषि के क्षेत्र में ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण और जुड़ाव प्रदान करना है। इसका उद्देश्य गांवों से युवाओं के पलायन को रोकना और कृषि क्षेत्र में कुशल कर्मियों की घटती संख्या की चुनौती का समाधान करना है।’

‘आई राइज’ के तहत, 35 वर्ष से कम आयु के ग्रामीण युवाओं, जिन्होंने कम-से-कम कक्षा 10 तक की शिक्षा प्राप्त की है और कृषि का अनुभव रखते हैं, को 30 दिनों की कक्षा में व्यापक प्रशिक्षण के बाद दो महीने की इंटर्नशिप दी जाती है। इसके बाद, वे उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं या कृषि आपूर्ति शृंखला, माइक्रो-बिजनेस या खेती के कार्यों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। यह कार्यक्रम ‘थ्री-ई’ (3ES) दृष्टिकोण पर आधारित है: प्रशिक्षण और मार्गदर्शन के माध्यम से कृषि में युवाओं को शिक्षित करना; उन्हें रोजगार और उद्यमिता के अवसरों के माध्यम से जोड़ना; और उनकी आजीविका आय में वृ‌द्धि करना।

Advertisement8
Advertisement

इस कार्यक्रम को सिंजेंटा फाउंडेशन इंडिया, चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान (NIAM), भारत सरकार; राज्य कृषि विश्ववि‌द्यालयों, और कृषि विज्ञान केंद्रों (KVKS) के माध्यम से कार्यान्वित किया जा रहा है।
सिंजेंटा इंडिया के कंट्री हेड एवं प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा, ‘भारत की विशाल युवा आबादी के पास देश को वैश्विक शक्ति और कौशल केंद्र में बदलने की अपार संभावनाएं हैं। देश में 35 वर्ष से कम आयु की 65 फीसदी से अधिक जनसंख्या है। यह युवा कार्यबल भारत के विकास और आर्थिक प्रगति को और अधिक गति दे सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए, हमने ‘आई-राइज’ कार्यक्रम को ग्रामीण युवाओं को कृषि से जोडने और उन्हें गरिमापूर्ण तथा स्थायी आय अर्जित करने के उपयुक्त कौशल प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया है।’

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement