राज्य कृषि समाचार (State News)कम्पनी समाचार (Industry News)

ऐसेन एग्री साइंस कंपनी के बीज छिंदवाड़ा जिले में प्रतिबंधित

28 जून 2025, छिंदवाड़ा: ऐसेन एग्री साइंस कंपनी के बीज छिंदवाड़ा जिले में प्रतिबंधित – उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी ऐसेन एग्री साइंस  प्रा.लि.  सी/ओ एबीएल बायो साइंस  प्रा. लि .के द्वारा प्रदाय खिलाड़ी एएचसी-2061 मक्का बीज में अन्य मक्का किस्म के बीज मिश्रण की शिकायत के आधार पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अमरवाड़ा द्वारा  गत दिनों  संबधित विक्रेता के प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया था। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अमरवाड़ा द्वारा कृषकों को गुणवत्तायुक्त बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत कंपनी ऐसेन एग्री साइंस  प्रा लि सी/ओ एबीएल बायो साइंस  प्रा  लि  के मक्का किस्म खिलाड़ी एएचसी-2061 की प्रथम दृष्टया  जाँच  में पाया गया है, कि मक्का बीज में अन्य मक्का किस्मों का बीज  मिश्रण  है। कंपनी द्वारा जिले में निम्न गुणवत्ता का बीज भण्डारण किया गया है एवं सीड (कन्ट्रोल) ऑर्डर 1983 निर्धारित प्रपत्र में विक्रय प्रतिवेदन न देना धारा-18(2) का स्पष्ट उल्लंघन किया गया है। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अमरवाड़ा द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर प्राधिकृत अधिकारी द्वारा कंपनी ऐसेन एग्री साइंस  प्रा लि सी/ओ एबीएल बायो साइंस  प्रा  लि  तेलंगाना के सभी बीज उत्पादों को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक जिले में प्रतिबंधित किया गया है

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements