राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ का संभागीय सम्मेलन उज्जैन में हुआ

11 जनवरी 2023, उज्जैन: गत 8 जनवरी को उज्जैन में मध्यप्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ एवं पेंशन प्रकोष्ठ संघ का संभागीय सम्मेलन खाद्य विभाग के अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के सचिव श्री संतोष उइके की अध्यक्षता में एवं मध्यप्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष ई. श्री डी.के. यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। पेंशन प्रकोष्ठ के प्रांताध्यक्ष श्री अमर सिंह परमार विशेष अतिथि थे। संभागीय पेंशन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री डी.एस. ठाकुर ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री बनप सिंह वर्मा के द्वारा राजपत्रित अधिकारी संघ की उज्जैन ईकाई की मांगों का बाचन कर मांग पत्र प्रांताध्यक्ष को सौपा गया। मांगों में प्रमुख रूप से राजस्व विभाग अनुसार समस्त राजपत्रित अधिकारियों को वेतनमान एवं पदनाम, सामाजिक सुरक्षा/दायित्व को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन योजना को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाना, समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को आयुषमान कार्ड की तर्ज पर 10 लाख तक का केश-लेश चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने आदि के साथ विकासखण्ड के सभी कार्यालय प्रमुखों को राजपत्रित अधिकारी घोषित किया जाए ।

संघ के जिला आगर-मालवा के अध्यक्ष डॉ. शशांक सक्सेना ने बात रखते हुए अवगत कराया कि विभाग में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वास्थ चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जाना अति आवश्यक है। प्रांत उपाध्यक्ष श्री सुरेश वर्मा ने कहा कि भविष्य में जहां कहीं पर भी कार्यक्रम हो उसको कार्यशाला का रूप दिया जाए।

पेंशन प्रकोष्ठ के प्रांताध्यक्ष श्री अमर सिंह परमार द्वारा जानकारी दी गई की सभी कार्यरत एवं सेवा निवृत्त अधिकारी /कर्मचारियों को सेवा नियम एवं अधिनियम की जानकारी होना चाहिए ताकि समय पर समस्याओं का निराकरण हो सके।
प्रांताध्यक्ष ई श्री डी. के. यादव ने बताया कि मांग पत्र पर चर्चा करते हुए अवगत कराया की उक्त मांगों को शासन तक निश्चय ही पहुंचाया जावेगा।

सम्मेलन में मध्यप्रदेश कृषि विकास संघ के प्रांताध्यक्ष श्री डी. एस. कोरव, मध्यप्रदेश ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष श्री मनोहर लाल गिरी, पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री आदर्श जामगड़े मध्यप्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ नर्मदापुरम के संभागीय अध्यक्ष श्री अजित कुमार कुजुर, मध्यप्रदेश राजपत्रित संघ के महामंत्री श्री अमर सिंह मावई एवं महामंत्री वी. के. चौहान के द्वारा जिला अध्यक्ष श्री बनप सिंह वर्मा के द्वारा सौंपा गया मांग पत्र का समर्थन किया गया।

सम्मेलन में सेवा निवृत्त अधिकारी श्री अनिल कुमार रस्तोगी, श्री ओपी चोरे, श्री सूनिल दुबे, श्री महेश शर्मा, श्री आर.एम .एस ,राजपुत, श्री के. एस . राजपुत, श्री के .एस . मालवीय, श्री के सी. व्यास, थी वी.के सेठ, श्री के एन .वर्मा, श्री सी. एस .सिसौदिया, श्री डी आर पटेल, श्री आर सी .सुमित्रा, श्री आर.के. दुबे व सेवारत सहायक संचालक कृषि श्री नरेश मीणा, श्री कपिल वेडा, श्री चंद्र प्रकाश पाटीदार, श्री आर.जी. अरोलिया, श्री कमल मालवीय, श्री जी.आर, मुबेल, श्री पिंटू जामोद, श्रीमती विनिता राय, श्रीमती अविना परिहार, श्रीमती विंदुलता वारेकर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री सुबोध कुमार पाठक, श्री मनवीर सिंह तोमर, श्री के.के. थापक, श्री ओमवीर सिंह भादौरिया, श्री मूलचंद काग, श्री संदीप करोड़े, श्री यज्ञेश शर्मा उपस्थित थे।

कार्यक्रम संचालन संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री कमलेश कुमार राठौर द्वारा किया गया। अंत में उप संचालक कृषि जिला उज्जैन श्री आर.पी. एस नायक ने आभार माना।

महत्वपूर्ण खबर: धान (बासमती) मंडी रेट (10 जनवरी 2023 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़टेलीग्राम )

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *