श्योपुर में प्रतिबंध के बावजूद मछली बेचने पर कार्यवाही
04 जुलाई 2024, श्योपुर: श्योपुर में प्रतिबंध के बावजूद मछली बेचने पर कार्यवाही – मत्स्याखेट एवं मछली की बिक्री पर आगामी 15 अगस्त तक रोक लगाई गई है, प्रतिबंध के बावजूद मछली का विक्रय किये जाने पर मत्स्य विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए 55 किलो मछली जब्त कर 2500 रुपये की राशि चालान के माध्यम से विभागीय मद में जमा कराई गई है।
सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री बीपी झसिया ने बताया कि मछलियों में प्रजनन काल को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ द्वारा मछली पकडने तथा मछली के विक्रय पर आगामी 15 अगस्त तक रोक लगाई गई है। इस अधिसूचना के परिपालन में विभागीय टीम द्वारा किये जा रहे निरीक्षण के दौरान 55 किलो मछली नहर से लावारिस जब्त की गई। इस टीम में मत्स्य निरीक्षक श्री कमल प्रताप एवं श्रीमती वंदना गोयल तथा भृत्य श्री अवधेश, चौकीदार श्री रामलखन नरवरिया, शामिल थे।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: