देश के सभी कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मचारी 5 दिसंबर को हड़ताल पर रहे
05 दिसंबर 2024, देवास: देश के सभी कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मचारी 5 दिसंबर को हड़ताल पर रहे – देश के सभी कृषि विज्ञान केंद्रों के कर्मचारियों के वेतन भत्तों में की गई कटौती के विरोध में कृषि विज्ञान केंद्रों के कर्मचारी संगठन ‘ केवा ’ (कृषि विज्ञान केंद्र एम्प्लोई वेलफेयर एसोसिएशन) के आह्वान पर देश के सभी कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मचारी आज 5 दिसंबर को एक दिवसीय कलमबंद हड़ताल पर रहे।
कृषि विज्ञान केंद्र देवास के प्रमुख डॉ ए के बड़ाया ने कृषक जगत को बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र, देवास के समस्त वैज्ञानिक एवं कर्मचारी भी आज 5 दिसंबर को एक दिवसीय कलमबंद हड़ताल पर रहे । यह सामूहिक कलमबंद हड़ताल पूरे देश के समस्त कृषि विज्ञान केंद्रों में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन भत्तों में शामिल एनपीएस,सेवानिवृत्ति सह मृत्यु उपादान (ग्रेजुएटी), अवकाश नगदीकरण, चिकित्सा भत्ता में आई.सी.ए.आर. एवं राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर द्वारा की गई कटौती के विरोध में की गई है।
इस एक दिवसीय हड़ताल में मध्यप्रदेश के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर एवं राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के अधीन कार्यरत कृषि विज्ञान केंद्रों के कर्मचारी संगठन ‘ केवा ’ (कृषि विज्ञान केंद्र एम्प्लोई वेलफेयर एसोसिएशन) के आह्वान पर हड़ताल में शामिल हुए। केंद्र के समस्त वैज्ञानिक एवं कर्मचारियों की ओर से संगठन द्वारा वरिष्ठ कार्यालय और अधिकारियों को ज्ञापन भेजा गया, जिसमें कृषि विज्ञान केंद्रों में पूर्व मे दिए जा रहे समस्त लाभों को समान रूप से लागू रखने एवं सेवानिवृत्ति पश्चात के लाभों को पूर्व की भांति जारी रखने जैसी प्रमुख मांगों को पूरा करने की मांग की गई। डॉ बड़ाया ने बताया कि फंड के अभाव में कई कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मचारियों को 4 -5 माह से वेतन का भी भुगतान नहीं हो पा रहा है। देवास केंद्र के कर्मचारियों का भी दो माह से वेतन भुगतान लंबित है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: