कम्पनी समाचार (Industry News)

छत्तीसगढ़ में प्रिवी लाइफ साइंसेज द्वारा रिटेलर मीटिंग का आयोजन

29 जुलाई 2023, रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्रिवी लाइफ साइंसेज द्वारा रिटेलर मीटिंग का आयोजन – प्रिवी लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा छत्तीसगढ़ के मुंगेली में रिटेलर मीटिंग का आयोजन किया गया .कार्यक्रम में  कंपनी के जोनल हेड श्री प्रदीप सिंह रामपुरी एवं संजय साहू सेल्स ऑफिसर सहित लगभग 50 रिटेलर उपस्थित थे इस अवसर पर उपस्थित सभी रिटेलर को संबोधित करते हुए श्री प्रदीप सिंह रामपुरी ने कंपनी द्वारा दिए जा रहे उत्पाद Geoxol. com , Mycoxol और OSA के बारे में विस्तार से जानकारी दी . उन्होंने कहा कि कंपनी के उत्पाद से किसानों के लिए काफी लाभदायक हो रहे हैं और उन्होंने बताया कि इन उत्पादों का उपयोग करके अपनी मिट्टी को और कैसे गुणवान बना सकते हैं. प्रदेश के कई किसान उत्पाद के परिणाम से काफी प्रभावित हुए हैं. श्री प्रदीप सिंह रामपुरी ने कहा कंपनी द्वारा दिए जा रहे उत्पाद उच्च क्वालिटी के और काफी किफायती है |

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements