छत्तीसगढ़ में श्री पाण्डा इंसेक्टीसाइड इंडिया के नये जोनल मैनेजर
4 मार्च 2023, रायपुर । छत्तीसगढ़ में श्री पाण्डा इंसेक्टीसाइड इंडिया के नये जोनल मैनेजर – कीटनाशक उद्योग की अग्रणी कंपनी इंसेक्टीसाइड इंडिया लि. ने श्री अभिलाष पांडा को छत्तीसगढ़ का नया जोनल मैनेजर नियुक्त किया है। श्री पांडा यहां से संपूर्ण छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा की गतिविधियों को संचालित करेंगे। श्री पांडा को एग्रो केमिकल्स इंडस्ट्रीज में 20 वर्षों का अनुभव है। आप इससे पूर्व इंसेक्टीसाइड इंडिया लि. उड़ीसा में जोनल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।
महत्वपूर्ण खबर : देश का दूसरा मिलेट कैफे छत्तीसगढ़ के कोरबा में हुआ शुरू