Industry News (कम्पनी समाचार)

उचित मार्गदर्शन से हुआ अधिक लाभ

Share

उचित मार्गदर्शन से हुआ अधिक लाभ

रायसेन जिले के सांची विकासखंड के गांव चंदौरा के युवा किसान प्रेमसिंह मीणा है जो बहुत ही मेहनती किसान है। प्रेम सिंह जी के पास 6 एकड़ कृषि भूमि है जिसमें वह गेहूं,चना, सोयाबीन आदि पारंपरिक फसलें लगाते थे। फिर उन्होंने उद्यानिकी फसले लगाना प्रारंभ किया। उद्यानिकी फसलों में लगने वाले कीट और बीमारियो के कारण कम उत्पादन प्राप्त होता था और दवाईओ में अधिक लागत लगती थी। फिर उन्हें रिलायंस फाउंडेशन द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए आयोजित किये जाने वाले प्रोग्राम के दौरान निःशुल्क हेल्पलाइन सेवा (18004198800) की जानकारी प्राप्त हुई। फिर प्रेमसिंह जी ने हेल्पलाइन नंबर पर फ़ोन करके व व्हाट्सअप ग्रुप द्वारा कृषि से संबंधित जानकारियां लेना प्रारम्भ किया। एक बार प्रेमसिंह जी ने अपने खेत मे टमाटर और बैगन की फसल लगाई। उनकी टमाटर और बैगन की फसल में कुकडा रोग लगा गया था। फिर प्रेम सिंह जी ने रिलायंस फाउंडेशन के निःशुल्क नम्बर पर फ़ोन करके कृषि विशेषज्ञ सर को अपनी समस्या बताई। फिर कृषि विशेषज्ञ सर ने उन्हें दवा की जानकारी दी। फिर प्रेमसिंह जी ने कृषि विशेषज्ञ सर के बताये अनुसार इमिडाक्लोरप्रिड दवा की निश्चित मात्रा का घोल बनाकर अपनी फसल पर छिड़काव किया। 8 से 10 दिन में फसल एकदम स्वस्थ हो गई। कीट और बीमारियो से फसल का बचाव करने से टमाटर और बैंगन की फसल का 20 से 25% अधिक उत्पादन प्राप्त हुआ। स्वस्थ फसल होने के कारण प्रेमसिंह जी को फसल के विक्रय में किसी प्रकार की समस्या नही आई एवं सब्जी अच्छे दाम में बिकी। मंडी में सब्जी के विक्रय से उन्हें लगभग 4000 से 5000 रुपए अधिक का आर्थिक लाभ प्राप्त हुआ। अब प्रेमसिंह जी समय-समय पर रिलायंस फाउंडेशन की सेवाएं जैसे व्हाट्सएप ग्रुप, जियोचैट ग्रुप व हेल्पलाइन के माध्यम से तकनीकी सलाह एवं जानकारियाँ प्राप्त करते रहते है।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *