कम्पनी समाचार (Industry News)

ग्रोप्लस डीएपी का विकल्प

8 जुलाई 2021, धार । ग्रोप्लस डीएपी का विकल्प – नये प्रयोग से सफलता की सीढ़ी चढऩे वाले श्री नवीन शर्मा अपनी खेती में नित्य नये उत्पादों का प्रयोग कर उच्चतम उत्पादन लेते हैं। ग्राम शाला, तहसील धरमपुरी स्थित इनके खेत में इस वर्ष मक्का फसल में कोरोमंडल इन्टरनेशनल कंपनी का ग्रोप्लस 1 बीघा में 2 बेग प्रयोग किया, जिसमें आश्चर्यजनक परिणाम मिले मक्का फसल में भरपूर दाना ऊपर तक भरा है एवं रिकॉर्ड उत्पादन की संभावना है। श्री शर्मा ने डीएपी के स्थान पर ग्रोप्लस उत्पाद प्रयोग किया था।

Advertisements