Industry News (कम्पनी समाचार)

मकेरीना से मिले अच्छा मुनाफा

Share

मकेरीना से मिले अच्छा मुनाफा

24 जुलाई 2020, इंदौर।मकेरीना से मिले अच्छा मुनाफाअमेरिकी कम्पनी साइटोजाइम की प्रयोगशाला से आयातित मकेरीना उत्पाद के प्रयोग से न केवल फसलें मुस्कुराती हैं, बल्कि अच्छा मुनाफा भी दिलाती है। यह कहना है धार जिले की धरमपुरी तहसील के ग्राम पेड़वी के उन्नत किसान श्री मनोज पाटीदार का। बता दें कि यूपीएल इस उत्पाद की मार्केटिंग करती है।

श्री पाटीदार ने बताया कि गत वर्ष 40 बीघे में चना लगाया था, जिसमें पहली बार साइटोजाइम के उत्पाद मकेरीना का प्रयोग किया था। सभी पोषक तत्वों से भरपूर मकेरीना के कारण न केवल पौधों की हरियाली और ताजगी बनी रही, बल्कि पवधों की वृद्धि भी अच्छी हुई। प्रतिकूल परिस्थितियों में भी 8 क्विंटल/ बीघे का उत्पादन मिला। मकेरीना के इस्तेमाल के बाद अन्य माइक्रोन्यूट्रिएंट की जरूरत ही नहीं पड़ती।

इसीलिए इस वर्ष 15 बीघे में लगाई सब्जियों करेला, लौकी, मिर्च, खीरा आदि में मकेरीना का दो बार स्प्रे हो चूका है, जिससे फसल बढिय़ा लहलहा रही है। पहली बार अदरक में ड्रिप के जरिए मकेरीना एक लीटर प्रति बीघा की दर से देने का विचार है।

  • सम्पर्क नंबर 8839735557
Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *