धनुका एग्रीटेक द्वारा एम्स नई दिल्ली में “फसल सुरक्षा रसायन और कैंसर” पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
31 मई 2025, नई दिल्ली: धनुका एग्रीटेक द्वारा एम्स नई दिल्ली में “फसल सुरक्षा रसायन और कैंसर” पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन – कृषि विज्ञान और जनस्वास्थ्य के बीच सेतु निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, धनुका एग्रीटेक लिमिटेड द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली और पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) के सहयोग से एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस संगोष्ठी का विषय है: “फसल सुरक्षा रसायन और कैंसर”, और इसका आयोजन 5 जून 2025 को डॉ. रामलिंगास्वामी बोर्ड रूम, एम्स, नई दिल्ली में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा। संगोष्ठी को ऑर्किड फार्मा लिमिटेड का समर्थन प्राप्त है।
एक अत्यंत आवश्यक और सामयिक संवाद
यह संगोष्ठी फसलों की सुरक्षा के लिए प्रयुक्त कीटनाशकों और रासायनों के कैंसर से संभावित संबंधों पर वैज्ञानिक एवं प्रमाणिक चर्चा की एक अनूठी पहल है। जब देश में खाद्य सुरक्षा, किसानों की सेहत और रसायनों की पारदर्शिता जैसे विषयों पर गंभीर बहस जारी है, ऐसे समय में यह संगोष्ठी वैज्ञानिक मूल्यांकन, जोखिम विश्लेषण और जागरूकता को बढ़ावा देने का प्रयास है।
भारत और विदेशों से प्रमुख विशेषज्ञों की भागीदारी
इस महत्वपूर्ण आयोजन में भारत और विदेशों से प्रसिद्ध वैज्ञानिक, डॉक्टर, नीति विशेषज्ञ और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि भाग लेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के डॉ. डी. कनुगो के स्वागत भाषण एवं संचालन से होगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के वरिष्ठ सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी श्री गणेंद्र गोंगल संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीमैप लखनऊ के डॉ. राकेश पांडेय, मैक्स अस्पताल के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी निदेशक डॉ. पवन गुप्ता, और पीजीआई चंडीगढ़ के डॉ. जे.एस. ठाकुर (वर्चुअल प्रस्तुति) अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
वैज्ञानिक साक्ष्य और जनस्वास्थ्य की चिंता
कार्यक्रम के दौरान कीटनाशकों के संपर्क, उनके संभावित स्वास्थ्य प्रभाव, वैज्ञानिक प्रमाणों और नियामक दृष्टिकोणों पर चर्चा की जाएगी। पूर्व CIB&RC विशेषज्ञ डॉ. संध्या कुलश्रेष्ठ की प्रस्तुति नियामक अनुभवों पर केंद्रित होगी। वहीं एम्स के पूर्व डीन प्रो. वाई. के. गुप्ता फसल सुरक्षा रसायनों की जिम्मेदारी और वैज्ञानिक मूल्यांकन पर प्रकाश डालेंगे।
कार्यक्रम की दूसरी छमाही में एक पैनल चर्चा आयोजित की जाएगी, जिसका संचालन डॉ. डी. कनुगो करेंगे। इस चर्चा में डॉ. वंदना त्रिनाथी (प्रमुख वैज्ञानिक, AR नेटवर्क), डॉ. सीमा सिंघल (प्रोफेसर, स्त्री रोग विभाग, एम्स), डॉ. अर्चना सिन्हा (CIB&RC सचिव), और डॉ. पवन गुप्ता जैसे विशेषज्ञ भाग लेंगे। यह बहुविषयी चर्चा कीटनाशकों की सुरक्षा, कैंसर से संभावित संबंध, और विज्ञान के आधार पर नीति निर्माण जैसे विषयों को गहराई से संबोधित करेगी।
संवाद का समापन और आगे की राह
कार्यक्रम के अंत में डॉ. डी. कनुगो संगोष्ठी के मुख्य निष्कर्षों को साझा करेंगे और भविष्य की दिशा पर मार्गदर्शन देंगे। संगोष्ठी का औपचारिक समापन ऑर्किड फार्मा लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री मनीष धनुका द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया जाएगा।
भारत में इस प्रकार की यह पहली संगोष्ठी है, जो न केवल फसल सुरक्षा रसायन उद्योग की छवि को सशक्त बनाने की दिशा में प्रयासरत है, बल्कि स्वास्थ्य से जुड़े वैज्ञानिक प्रश्नों को भी सार्वजनिक विमर्श में ला रही है। यह आयोजन कृषि, स्वास्थ्य और विज्ञान के समन्वय से एक प्रभावशाली संवाद मंच प्रदान करेगा, जो आने वाले समय में नीति निर्माण और जनजागरूकता के क्षेत्र में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: