उद्यानिकी (Horticulture)कम्पनी समाचार (Industry News)

राजस्थान में फल प्रसंस्करण के क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए एमओयू हस्ताक्षरित

29 अक्टूबर 2022, जयपुर राजस्थान में फल प्रसंस्करण के क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए एमओयू हस्ताक्षरित – प्रदेश में बहुतायत में होने वाले फलों के प्रसंस्करण, वेल्यू एडीशन एवं उनकी मार्केटिंग के माध्यम से राजीविका से जुड़ी महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इस सम्बंध में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) की राज्य मिशन निदेशक एवं ग्रामीण विकास विभाग की शासन सचिव श्रीमती मंजू राजपाल एवं जोवाकी एग्रोफ़ूड इंडिया प्राइवेट लि. उदयपुर के मध्य एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

श्रीमती राजपाल ने बताया कि जोवाकी एग्रोफूड इंडिया महिला स्वयं सहायता समूह, उत्पादक समूह एवं महिला किसान उत्पादक संगठनों से जुड़ी महिलाओं की आय बढाने के लिए सीताफल, जामुन एवं आंवला जैसे प्रदेश में बहुतायत में होने वाले फलों के प्रसंस्करण, उत्पाद के वेल्यू एडिशन और मार्केटिंग के लिए सहयोग करेगी।

उन्होंने बताया कि महिला स्वंय सहायता समूह के सदस्यों से इस सीजन में 10 हजार किलो सीताफल पल्प प्रसंस्करण करवाकर विक्रय किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे समूह के सदस्यों की क्षमता संवर्धन के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। जोवाकी एग्रो फूड की इंडिया प्राइवेट लि. की ओर से एमओयू पर उनके मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश ओझा ने हस्ताक्षर किए।

समीक्षा बैठक में भारत सरकार की ओर से भू संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव श्री उमाकान्त, निदेशक जल प्रबन्धन प्रभाग श्री आर.के.सिंह भी शामिल हुए। समीक्षा बैठक के अन्त में निदेशक जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण राजस्थान श्रीमती रश्मि गुप्ता ने सभी सहभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

महत्वपूर्ण खबर: शहरी परिवर्तन की एक सशक्त मिसाल ‘कोटा मॉडल’ : मुख्यमंत्री गहलोत

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *