कम्पनी समाचार (Industry News)

ईगल सीड्स ने सरसों बीज के दो नये उत्पाद लांच किए

02 सितम्बर 2024, इंदौर: ईगल सीड्स ने सरसों बीज के दो नये उत्पाद लांच किए – देश की अग्रणी सोयाबीन बीज प्रदाता कम्पनी ईगल सीड्स एंड बॉयोटेक प्रा लि, इंदौर ने  तिलहन फसलों में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए, आगामी रबी सीजन हेतु किसानों के लिए सरसों बीज के दो नए हाइब्रिड ईगल 1701 एवं ईगल 1702  इंदौर से वर्चुअल प्रोडक्ट लॉन्चिंग के माध्यम से लांच  किए गए। इस दौरान कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर  श्री वैभव जैन, सीनियर वाईस प्रेजिडेंट सेल्स एंड मार्केटिंग श्री अनिल कोलते, लीड कमर्शियल एंड ऑपरेशन श्री मनीष जैन, जनरल मैनेजर मार्केटिंग एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट डॉ. अशोक कुमार गुप्ता एवं डेपुटी जनरल मैनेजर (वेजिटेबल बिज़नेस ) श्री श्रीधर धनगरे एवं कंपनी के कॉर्पोरेट ऑफिस के अन्य विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस आयोजन में  उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, गुजरात एवं हरियाणा के प्रमुख विक्रेतागण, कंपनी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि, करीब 120 वितरक /विक्रेता एवं  कंपनी के 100  कम्पनी प्रतिनिधि आभासी रूप से जुड़े।

लॉन्चिंग के शुभांरभ पर श्री कोलते ने कपनी के आगामी नये प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी देते हुए  बताया कि  विगत कुछ वर्षों से सरसों , गेहूं एवं सोयाबीन फसलों पर गहन अनुसंधान का कार्य चल रहा है, जिसका असर आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक नये उत्पादों के रूप में देखने को मिलेगा। एमडी श्री जैन ने कहा कि ईगल सीड्स आने वाले वर्षो में सरसों, गेहूं जैसी फसलों में सोयाबीन की तरह अग्रिम पंक्ति में दिखाई देंगी ,जो कंपनी में तेज गति से चल रहे अनुसंधान कार्यक्रम को प्रतिबिंबित करते हैं।

डॉ. गुप्ता ने दोनों  नए  हाई ब्रीड्स  की प्रमुख विशेषताओं एवं आगामी दिनों में कंपनी द्वारा चलाये जाने वाले प्रचार प्रसार अभियान की जानकारी दी , ताकि नये उत्पाद  किसानों तक पहुंचे और किसान ऐसे अधिक लाभकारी उत्पादों से कम लागत एवं प्रतिकूल परिस्थतियों में भी फसल से फायदा ले सकें। डॉ गुप्ता ने विशेष जानकारी दी कि  इस वर्ष रबी सीजन की प्रमुख  फसल जैसे गेहूं  एवं सरसों के सभी उत्पादों के लीफलेट एवं पैकेट पर क्यू आर कोड होगा , जिसको स्कैन करने पर उत्पाद के बारे में सम्पूर्ण जानकारी एवं समय – समय पर फसल की प्रत्येक अवस्था पर क्या करें, इसकी जानकारी मिलेगी । श्री मनीष जैन ने कहा कि हम हमेशा सुनिश्चित करते  हैं कि किसानों तक अच्छी गुणवत्ता का सही बीज उचित समय पर पहुंचे, इसके लिए हम बीजों की प्रसंस्करण की प्रक्रिया के हर पहलू से लेकर परिवहन तक गुणवत्ता के नियमों ध्यान रखते  हैं, ताकि किसानों को हमारे उत्पाद बीजों का उचित, लाभकारी  प्रतिफल  मिल सके।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements