महिंद्रा समिट एग्री साइंस ने चार प्रोडक्ट लांच किए
30 जून 2022, इंदौर । महिंद्रा समिट एग्री साइंस ने चार प्रोडक्ट लांच किए – महिंद्रा ग्रुप और सुमिटोमो कार्पोरेशन जापान की संयुक्त उद्यम कम्पनी महिंद्रा समिट एग्री साइंस लिमिटेड ने गत दिनों चंडीगढ़ में 4 नए उत्पाद सेरोक्स सेल्फ , तरार अल्ट्रा, अट्टिला आर डी एक्स और उन्नति गोल्ड लांच किये | इस अवसर पर कंपनी के एसोसिएट वाईस प्रेसिडेंट श्री बीरेंद्र कुमार , चीफ फाइनेंस ऑफिसर श्री कुलदीप सिंह, नेशनल हेड फील्ड मार्केटिंग श्री अतुल गुप्ता, क्लस्टर हेड श्री सागर दरोच एवं रीजनल मैनेजर्स उपस्थित थे।
चार नए उत्पाद सेरोक्स सेल्फ , तरार अल्ट्रा, अट्टिला आर डी एक्स और उन्नति गोल्ड की विशेषताएं इस प्रकार हैं –
सेरोक्स सल्फ़ – दोहरे फायदे के साथ फफूंदीनाशक और सल्फर के बेजोड़ मिश्रण से विकसित किया गया है जो पॉवडरी मिल्ड्यू, फल सड़न, लीफ स्पॉट एवं पोड ब्लाइट जैसी अति नुकसानदेह बीमारियों के नियंत्रण के साथ- साथ फसल को पोषण भी देता है।
तरार अल्ट्रा– दो बहु आयामी फफूंदीनाशकों के मिश्रण से बनाया विशिष्ट फफूंदीनाशक जो धान की बीमारियों ब्लास्ट और शीथ ब्लाइट से सुरक्षा प्रदान करता है।
अट्टिला आर डी एक्स – दो विविध प्रकार के प्रभावी कीटनाशकों के अनोखे बंधन से विकसित किया गया अट्टिला आर डी एक्स रसचूसक कीटों एवं काटने व चबाने वाले कीटों के प्रभावी नियंत्रण के लिए कारगर उत्पाद है।
उन्नति गोल्ड+ -फसल की वांछित वृद्धि , विकास, पर्याप्त फ्लॉवरिंग व फ्रूट सेटिंग के लिए विकसित किया गया यह प्रोडक्ट किसानों की फसल से अधिक उत्पादन देने व अधिक लाभ प्रदान करने में सक्षम है। उन्नति गोल्ड धान, कपास, मूंगफली, प्याज, केला, अंगूर व हरी सब्जियों के लिए विकसित किया गया है।
महत्वपूर्ण खबर: म.प्र. में फसल बीमा की जिम्मेदारी एआईसीएल और रिलायंस को