कोरोमंडल ने संपूर्ण भारत में ‘स्टेवर्डशिप दिवस’ मनाया
30 दिसंबर 2024, इंदौर: कोरोमंडल ने संपूर्ण भारत में ‘स्टेवर्डशिप दिवस’ मनाया – किसान दिवस (23 दिसंबर ) पर देश की प्रसिद्ध कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा संपूर्ण भारत में ‘स्टेवर्डशिप दिवस’ मनाया गया। जिसके तहत किसानों को कीटनाशक छिड़काव संबंधित बचाव की जानकारी दी गई।
इसी क्रम में इंदौर ज़ोन के अंतर्गत भी रीजनल बिज़नेस हेड श्री भूपेंद्र पटेल, सीनियर जोनल मैनेजर श्री हरिओम सिंह गुर्जर और सभी क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा किसान संगोष्ठी आयोजित कर किसानों से आवश्यक जानकारी साझा की गई ।
डिमांड क्रिएशन मैनेजर श्री अनिरुद्ध सिंह भाटी ने बताया कि संपूर्ण इंदौर जोन में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित इन किसान संगोष्ठियों में किसानों को पीपीई किट भी वितरित की गई । इन संगोष्ठी में कोरोमंडल कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर और कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: