जायलोन एग्री साइंसेस की डिस्ट्रीब्यूटर मीटिंग संपन्न
15 जुलाई 2024, इंदौर: जायलोन एग्री साइंसेस की डिस्ट्रीब्यूटर मीटिंग संपन्न – प्रतिष्ठित कंपनी जायलोन एग्री साइंसेज प्रा. लि. द्वारा गत दिनों इंदौर में डिस्ट्रीब्यूटर मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें कंपनी के जनरल मैनेजर श्री मुकेश कुमार मधुकर, किमीटेक स्पेन के भारत एवं साउथ ईस्ट एशिया के मैनेजर श्री सुनील कोहली, सॉइल हेल्थ मैनेजर श्री होस डॉलेरा रामिस, प्रोडक्ट डेवलपमेंट मैनेजर श्री राकेश कुमार, रीजनल मैनेजर श्री विजय विक्रम सहित डिस्ट्रीब्यूटर शामिल हुए। इस मौके पर विश्व स्तरीय फसल पोषण एवं बायो स्टीमुलेंट प्रोडक्ट्स को लांच किया गया।
श्री मधुकर ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य हर किसान तक अच्छे उत्पादन पहुंचाना है, जिसमें नई जनरेशन के स्पेशलिटी न्यूट्रीशन एवं बायो स्टीमुलेन्टस पर मुख्य फोकस है। श्री कोहली, श्री रामिस और श्री कुमार द्वारा उत्पादों को लांच कर डिस्ट्रीब्यूटरों को प्रोडक्ट का प्रशिक्षण दिया गया।
श्री विक्रम ने बताया कि कम्पनी का लक्ष्य सही पोषण प्रबंधन की तकनीक एवं उत्पाद किसान तक पहुंचा कर उच्च गुणवत्तायुक्त उत्पादन दिलाना एवं खेती के मुनाफे को बढ़ाना है। वर्तमान में कम्पनी के पास विश्वस्तरीय उत्पादों की बड़ी श्रृंखला है, जिसमें 8 और इनोवेटिव उत्पाद जोड़े गए हैं। कम्पनी को पूरा भरोसा है कि ये उत्पाद भारतीय किसान की खेती को एक नया आयाम देंगे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: