फफूंदनाशक और जीवाणुनाशक दोनों की शक्ति एक साथ, धानुका का कोनिका
25 दिसंबर 2024, भोपाल: फफूंदनाशक और जीवाणुनाशक दोनों की शक्ति एक साथ, धानुका का कोनिका – मैं भारतलाल चौधरी ग्राम करडिया, तहसील बड़नगर, जिला उज्जैन का निवासी हूँ। मेरा मुख्म कार्य खेती है। मेरे पास 26 एकड़ सिंचित जमीन है। जिस पर मैं कुछ जमीन पर प्याज की खेती करता हूँ। में पिछले कई सालों से अपनी प्याज की फसल में धानुका कंपनी का फफूंदीनाशक एवं जीवाणुनाशक दवा कोनिका का इस्तेमाल कर रहा हैं। उसी तरह मैंने पिछले वर्ष भी धानुका का उत्पाद कोनिका अपनी प्याज की नर्सरी में दो बार उपयोग किया था। जिसका मुझे बहुत अच्छा परिणाम प्राप्त हुआ। पहली बार फफूंदीनाशक एवं जीवाणुनाशक की शक्ति एक साथ। मुझे कोनिका के उपयोग से बहुत सारे फायदे हुए जैसे जड़ गलन का नहीं होना, नोक पीली नहीं पड़ना, पत्ती में पीलापन नहीं आना और पौधा हरा-भरा होना जिससे पौधे का सम्पूर्ण विकास अच्छा होता है।
मैंने धानुका के कोनिका का 300 ग्राम एकड़ के हिसाब से प्याज में उपयोग किया था जिसका परिणाम फसल की अंतिम अवस्था तक देखने को मिला और प्याज का भण्डारण क्षमता भी लंबे समय तक सुरक्षित रहीं। अधिक जानकारी के लिए मो.: 9754046453 पर संपर्क कर सकते हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: